रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 07, 2018 :: उत्तर प्रदेश के मुख्य मन्त्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके निवास स्थान पर अणुव्रत समिति दिल्ली के सरंक्षक ,सुप्रसिद्ध आर्थिक विश्लेषक ,पीचडी चेम्बर आफ कोमर्स के उपाध्यक्ष एम.के दुगड ने छोटे एवं मध्यम उधोग ,रोजगार के अवसरों की उपलब्धता तथा विदेशी निवेश जैसे मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया ,विषय के विभिन्न पहलुओं पर चीफ सेकरेट्री यूपी से भी मीटीगं हुई।
