Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

फिट इंडिया महिला सप्ताह समारोह का समापन : प्रतिभागियों को मिले सर्टिफिकेट

राची, झारखण्ड  | मार्च |  09, 2025 ::

स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया एवं योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 8 से 9 मार्च 2025 तक चलने वाले कार्यक्रम फिट इंडिया महिला सप्ताह समारोह का समापन आज डोरंडा कॉलेज के परिसर में किया गया ।

 

कार्यक्रम के समापन में मुख्य अतिथ के रूप में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर शिवेंद्र कुमार सिंह , विशिष्ट अतिथि ऋतुराज, प्रदेश सचिव विपिन पांडे वाईएसएजे , अतिथि जिला अध्यक्ष आर डी या एस ए सुभाष दुबे, झारखंड योगासन संघ के कोषाध्यक्ष मनोज तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ ।

 

कार्यक्रम के प्रथम अवधि में योग की जागरुकता को लेकर  विपिन पांडे और डॉ. एस. के.घोषाल के द्वारा योग के विभिन्न आयामों के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक लाभ के दिशा निर्देश दिए गए एवं द्वितीय अवधि में योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी उम्र के प्रतिभागियों ने उत्तम प्रदर्शन करके मेरिट के आधार पर गोल्ड सिल्वर एवं ब्रांज के साथ सर्टिफ़िकेट प्राप्त किए। कुल 200 प्रतिभागियों ने योगा सेशन एवं योग प्रतियोगिता का लाभ उठाया प्रतिभागियों को मुख्यातिथि के द्वारा मेडल एवं सर्टिफ़िकेट दिया गया ।

 

 

 

 

 

 

 

कार्यक्रम में योग की संगीतमय प्रस्तुति के साथ – साथ मार्शल आर्ट्स के सभी छात्रों के द्वारा योग सत्र का लाभ उठाया । उन्हें जीवन में आने वाली शारीरिक एवं मानसिक कठिनाइयों से निजात पाने के लिए प्रायोगिक तौर पर प्राणायाम एवं आसन को करने की विधि को बताया गया। कार्यक्रम में राँची जिला योगासन संघ के सचिव डॉ. एस.के घोषाल ,उपाध्यक्ष संतोषी कुमारी , सहसचिव प्रहलाद भगत, नंदू दुलाल दत्ता , चैंपियनशिप डायरेक्टर चैताली मुखर्जी , मैनेजर पूजा सिंह ,सोनाली सरकार, मधु शर्मा, अर्चना सचदेवा , अजय महतो,राहुल रंजन , ऋषि रंजन, शंकर राणा, कोमल सिंह,प्रदीप साहू , , अम्या अंशू , उषा शर्मा , इंदु महतो , निशा रानी चंदू शर्मा । झारखंड योगासना संघ के सचिव श्री बिपिन पाण्डेय ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दिया ।

 

 

Leave a Reply