राची, झारखण्ड | सितम्बर 27, 2024 ::
झारखंड योग प्रशिक्षित शिक्षक संघ के तहत राज्यसभा सांसद डॉ महुआ मांझी को ज्ञापन सौपा।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कार्य कर रहे योग प्रशिक्षको ने अपनी समस्या को राज्य सभा सांसद डॉ महुआ मांझी को अवगत कराते हुए बताया कि योग प्रशिक्षक की बहाली 2019 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन झारखंड रांची के पत्रांक 9/RCH – 308/2018 – 581(MD) दिनांक 13/ 06/ 2019 के आलोक में बहाली निकाली गई थी। जिसमें प्रत्येक सत्र के लिए ₹250 पराश्रमिक के रूप में दिया जा रहा है। जो की आज भी ₹250 ही दिया जा रहा है, जो की कम है। जबकि सभी योग प्रशिक्षक उच्च योग्यता धारी है।
डॉ महुआ मांझी ने आयुष विभाग के सेक्रेटरी से समस्या से अवगत कराया और आश्वाशन दिया कि योग प्रशिक्षको की समस्या का समाधान करने का यथासंभव कोशिश होगी, इन लोग की मांग उचित है।
इसमें मुख्य रूप से आनंद, मनोज, शत्रुघन, देवेंद्र, रूपेश, नूपुर, पूनम, दीप्ति, नूतन, कल्याणी, बंटी, मालविका, बिरसमनी, कमलेश, गायत्री, प्रियदर्शनी, मरियम एवं समस्त योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।