Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

20वीं नेशनल सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता  मेगा स्पोर्टस काम्पलेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम मे 21 मार्च से

रांची, झारखण्ड | मार्च | 20, 2021 :: 20वीं सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता  रांची में आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता मेगा स्पोर्टस काम्पलेक्स के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा। इसमें देश के 26 राज्यो के तकरीबन 900 खिलाड़ी, पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी ले रहे है भाग। प्रतियोगिता के सारी तैयारियां पूरी कर ही गयी है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम के खिलाड़ी पहुंच चुके है। तकनीकी पदाधिकारियों ने खेल गांव का किया दौरा किया:प्रतियोगिता के सफल अयोजन के लिए तकनीकी पदाधिकारियों ने ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम का दौरा किया और इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम को लगाने के निर्देश स्थानीय कंपनी फोकस के प्रतिनिधियों को दिया। प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारियों की देख रेख में किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए समन्वयक उदय साहू ने बताया कि इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में खेल विभाग, जेएसएसपीएस, सरला बिरला यूनिवर्सिटी, बीएमएल फोकस, प्लस हॉस्पिटल,बरियातू रोड, कुछ खास इवेंट्स, मनरखन महतो ग्लोबल यूनिवर्सिटी,अर्पण मेगा स्ट्रक्चर आदि का सहयोग मिल रहा है। झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य ने बताया कि वुशु एसोसिएशन आॅफ इंडिया के प्रेसिडेंट भूपेंद्र सिंह बाजवा इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए कल आएंगे। कल अपराह्न 3 बजे इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर करेंगे। इस अवसर पर खेल निदेशक जिशन कमर विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता के लिये एक आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें  स्वागत कमेटी  चेयरमैन रमा शंकर सिंह, डिप्टी चेयरमैन :वाहिद अली, ट्रांसपोर्ट कमेटी : मनोज साहू, डिप्टी चेयरमैन- अशेष कुमार, एकोमोडेशन एवं फूड कमेटी: चेयरमैन -मिथलेश साहू, डिप्टी चेयरमैन- सुशील कच्छप, सेरेमनी कमिटी चेयरमैन : मनोज महतो, डिप्टी चेयरमैन- विनोद जायसवाल, मेडिकल कमिटी:डॉ अंशु साहू, डिप्टी चेयरमैन- डॉ  आयन, मीडिया एंड पब्लिसिटी कमेटी :चंचल भट्टाचार्य, डिप्टी चेयरमैन- पांडे शिशिर कांत, सेलिब्रेशन कम्ोटी: चेयरमैन- राजेश साहू, डिप्टी चेयरमैन- रंजन सिन्हा, वालंटियर कम्ोटी:चेयरमैन कृष्ण मुरारी सिंह, डिप्टी चेयरमैन- रत्नेश कुमार, सिक्योरिटी कमेटी-अमर प्रियदर्शी, डिप्टी चेयरमैन-अशेष कुमार, टूर्नार्मेंट मैनेजमेंट कमेटी-अजय कुमार, डिप्टी चेयरमैन- अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, कोआर्डिनेशन कमेटी-उदय साहू,डिप्टी चेयरमैन- शिवेंद्र दुबे को बनाया गया है।

Leave a Reply