राची, झारखण्ड | मार्च | 02, 2025 ::
आज रांची के रेडियम रोड़ स्थित आलोका सभागार में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु एवं संचालन उप प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद ने किया. यह बैठक आगामी कार्यक्रमों की तैयारी, चालू विधानसभा सत्र में रणनीति, सदस्यता और संगठन विस्तार के मुद्दे पर रखी गयी थी.
बैठक में गत दिनों पतरातू डैम में हुये प्रशिक्षण शिविर सह मिलन समारोह की समीक्षा करते हुए कार्यक्रम को पूरी तरह सफल बताया गया और संगठन के नियमों एवं नीतियों का पालन करने का संकल्प लिया गया. बैठक में तय किया गया कि चूंकि 23 मार्च को भगत सिंह का शहादत दिवस और डॉ. राममनोहर लोहिया की जयंती है, इसलिए अब ‘आरक्षण बढ़ाओ-रोजगार दो सम्मेलन’ के नाम से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और इसमें बतौर आयोजक महिला, युवा एवं छात्र मोर्चा को भी शामिल किया जायेगा. जबकि 23 अप्रैल को वैश्य दिवस के अवसर पर रांची में ही ‘वैश्य अधिकार महासम्मेलन’ का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए अगली बैठक में तैयारी समिति का गठन किया जायेगा.
बैठक में ही केंद्रीय पदाधिकारियों को रसीद का वितरण किया गया और सभी से 5 मार्च से अपने-अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया.