Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड लाइफस्टाइल

डकरा में चलाया जा रहा है योग जन जागरूकता अभियान

 

डकरा, झारखण्ड  | मई  | 30, 2022 :: डकरा में चलाया जा रहा है योग जन जागरूकता अभियान
योगाभ्यास शरीर और मन विचार कर्म एवं पूर्णता की एकात्मक मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है यह हमारे जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है यह सभी बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कही वे शनिवार को डकरा वीआईपी क्लब में योग जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे उन्होंने बताया कि 21 जून को विश्व योग दिवस को लेकर क्लब में पिछले 1 महीने से योगा शिविर चल रहा है जहां कई लोग प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए आते हैं इस संबंध में योग को लेकर नई नई जानकारी देने के उद्देश्य लगातार विभिन्न तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं इसी उद्देश्य से आज रांची से आए योग शिक्षक नंद दुलाल दत्ता की पूरी टीम के साथ डकरा में स्वागत किया गया महाप्रबंधक ने सभी को बुके देकर स्वागत किया योग विषय पर क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की जानकारी दी श्री दत्ता की पूरी टीम ने भूतल पर्यवेक्षण किया तथा वहां ऑक्सीजन लेवल की परिस्थिति को देखकर किया विभिन्न तरह के आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया एवं योग को अपने जीवन में महत्वपूर्ण स्थान देने की अपील की एवं इस अवसर पर विवेक अग्रवाल नीतू अग्रवाल वंदना खेमका देव दुलाल दत्ता सहित क्षेत्र के सभी पियो सभी विभागों के प्रमुख श्रमिक नेता और महाप्रबंधक कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे संचालन कमलेश कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक अधिकारी दिवाकर साहू ने किया

Leave a Reply