रांची, झारखण्ड । जून | 04, 2017 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा डोरंडा एवं हटिया केन्द्रों के तत्वाधान में आज दिनांक 4 जून को विश्व पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन डोरंडा कन्या पाठशाला प्रांगन में किया गया | इस अवसर पर बच्चों के लिए पर्यावरण जागरूकता हेतु चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | जहाँ बच्चों ने चित्रों के माध्यम से पर्यावरण में होने वाले दुश्प्रभओं को उजागर किया एवं पर्यावरण संरक्षण की उपायों को दरसाया | बच्चों ने जहाँ पॉलिथीन से होने वाले दुस्प्रभाव को चित्रित किया वहीँ कुछ ने अपने चित्रों के माध्यम से वृक्ष लगाने का सन्देश दिया | इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच महिला शाखा द्वरा बच्चों को संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया जहाँ बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया | आज के कार्यक्रम में कलाकृति संस्था के 200 बच्चों ने भाग लिया | इस अवसर पर संस्था के निदेशक धनंजय कुमार सभी बच्चों से आग्रह किया की वो अपने और अपने प्रियजनों के जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष लगा कर पर्यावरण को एक उपहार दें |
इस कार्यक्रम को सफल बनाने कलाकृति संस्था की सचिव रजनी कुमारी, कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री रवि शंकर गुप्ता एवं कला शिक्षिका अकबर, रूबी, आरती, कोमल, शुभम, तन्वी एवं आकाश, हर्षिता, हर्ष, शिखा, विकास, सना, मनस्वी आदि का योगदान रहा | यह जानकारी कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के निदेशक एवं कला शिक्षक धनंजय कुमार ने दी |