राची, झारखण्ड | मार्च | 19, 2025 ::
मारवाड़ी महाविद्यालय के भूगोल विभाग के तत्वावधान में आज दिनांक 19/03/2025 को कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्नातकोत्तर सेमेस्टर 1और 4 को शोध प्रबंध प्रारूप ,क्रियाविधि, आँकड़ों के प्रस्तुतीकरण, प्रकरण टॉपिक पर विशेष चर्चा की गई। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्नातकोत्तर सेमेस्टर 4 के विद्यार्थियों को अपने पाठ्यक्रम में शामिल प्रायोगिक ज्ञान (शोध प्रबंध)की विस्तृत जानकारी देना है।
कार्यशाला की शुरुआत विभागाध्यक्ष डॉ . निवेदिता पॉल ने स्वागत करके किया ,संबंधित टॉपिक पर व्याख्यान डॉ. रीना कुमारी और डॉ. सुगंधा सिन्हा(सहायक व्याख्याता) द्वारा प्रस्तुत किया गया ,कार्यशाला का समापन राजेश डांग (सहायक व्याख्याता )द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार प्रजापति (विभागीय कर्मचारी) का भी सहयोग रहा।