Breaking News Latest News झारखण्ड

पांचवा झारखंड इमेजिंग एक्सपो 8 अप्रैल से : पोस्टर लांच 

राची, झारखण्ड  | मार्च |  18, 2025 ::

8 से 10 अप्रैल तक चलने वाले झारखंड इमेजिंग एक्सपो का पोस्टर रांची के रिंग रोड फोकस रिसॉर्ट में लांच किया गया। पोस्टर लॉन्चिंग मुख्य अतिथि काके विधायक सुरेश कुमार बैठा एवं झारखंड फोटोग्राफीक एसोसिएशन सेंट्रल के तमाम पदाअधिकारी के द्वारा किया गया। बैठक की अध्यक्षता सेंट्रल के उपाध्यक्ष शिव राम गुप्ता ने किया।

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि जेपीएसी द्वारा आयोजित पांचवां इमेजिंग एक्सपो फोटोग्राफरों के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित होगा । उन्होंने जीपीएसी का तारीफ करते हुए कहा कि फोटोग्राफरों का इस संगठन ने फोटोग्राफरों को एक सूत्र व एक मंच पर लाकर बड़ा काम किया है।

इसके पूर्व जेपीएससी से जुड़े 15 जिले से पहुंचे सदस्यों के साथ बैठक कर 5th झारखंड इमेजिंग एक्सपो सफल संचालन के लिए विभागों का बंटवारा किया गया। मौके पर जेपीएससी के उपाध्यक्ष शिवराम गुप्ता ने कहा इस एक्सपो में विभिन्न फोटोग्राफी से संबंधित मल्टीनेशनल कंपनियां पहुंचकर अपने उत्पाद का प्रदर्शन करेगी। साथ ही एक्सपो के दौरान दुनिया के प्रशिक्षित फोटोग्राफरों द्वारा कार्यशाला का आयोजन होगा । जेपीएससी के महासचिव उपेंद्र कुमार ने कहा इस एक्सपो में झारखंड के अलावा बंगाल , उड़ीसा , बिहार ,छत्तीसगढ़ ,असम ,दिल्ली उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से हजारों फोटोग्राफरों आते है। एक्सपो में फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी भी लगेगा और एक्सपो में आकर्षण का केंद्र होगा ‘फैशन शो’।

तीनों दिन फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल के संयुक्त सचिव रुपेश , कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिंहा, पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर पंडित उर्फ गब्बर भाई , पूर्व महासचिव अभिमन्यु कुमार समेत रांची ,धनबाद , बोकारो , जमशेदपुर ,देवघर , लोहरदग्गा , जामताड़ा , गिरिडीह,चतरा ,कोडरमा ,गुमला ,

सरायकेला ,रामगढ़,गोड्डा ,दुमका व हजारीबाग जिलों से सदस्य व अधिकारी भाग लिए।

 

 

 

Leave a Reply