राची, झारखण्ड | मार्च | 19, 2025 ::
मारवाड़ी युवा मंच रांची समर्पण शाखा अध्यक्ष विनिता सिंघानिया के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मोराबादी में किया गया।
इसमें ब्लड शुगर, थायराइड और भी तरह-तरह की जांच किए गए। इस शिविर से 10 से अधिक लोग लाभान्वित हुए। इस शिविर का आयोजन डॉक्टर लाल पैथोलॉजी के सौजन्य से हुआ।
इस कार्यक्रम में कोमल झुनझुनवाला, आशा सराफ ,आशा संथालिया, किरण खेतान और अन्य सदस्य मौजूद रहे।