राची, झारखण्ड | मार्च | 29, 2025 ::
प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार के निर्देशानुसार आज बीसीए विभाग में “स्मार्ट लर्निंग और उत्पादकता के लिए चैटजीपीटी” विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित की गई। हाईजंप एडुटेक की संस्थापक डॉ. स्वेता मलानी ने छात्रों को चैटजीपीटी की कार्यप्रणाली, इसके उपयोग और शैक्षणिक व व्यावसायिक कार्यों में इसकी भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि वर्तमान युग तकनीकी बदलावों का युग है, जहां कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) जैसे आधुनिक टूल्स की जानकारी रखना और स्वयं को अपडेट करना आवश्यक है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस प्रकार की वर्कशॉप छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होती हैं, क्योंकि यह न केवल उनकी तकनीकी समझ को बढ़ाती हैं, बल्कि उन्हें जॉब मार्केट में भी प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दिलाती हैं।
कार्यक्रम का समन्वय प्रो. संतोष राजवार ने किया, जिसमें डॉ. राजू मांझी, डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. कुनाल गुप्ता, डॉ. अंजना कुमारी और सुश्री मीरा साहू सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और तकनीकी ज्ञान को बढ़ाने के लिए उपयोगी प्रश्न पूछे।
बीसीए विभाग, मारवाड़ी कॉलेज, महाविद्यालय स्तर पर समय-समय पर इस तरह की वर्कशॉप आयोजित करता रहता है ताकि छात्र नई तकनीकों से अवगत हो सकें और अपने कौशल को उन्नत कर सकें। इस वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों को AI टूल्स की शक्ति और उनके व्यावसायिक तथा शैक्षणिक क्षेत्रों में संभावनाओं के बारे में गहराई से समझने का अवसर मिला। छात्रों ने तकनीकी नवाचारों को अपनाने की प्रतिबद्धता दिखाई और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने की उत्सुकता व्यक्त की।
कार्यक्रम के अंत में, वर्कशॉप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किए गए, जिससे उन्हें इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपनी भागीदारी का औपचारिक प्रमाण मिला।