gurudwara
Latest News झारखण्ड

नवम्बर, 19 को सजेगा विशेष दीवान, सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई बलप्रीत सिंह जी (लुधियाना वाले) करेंगे शिरकत

रांची, झारखण्ड । नवम्बर | 12, 2017 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा आज 12 नवम्बर, रविवार को कृष्णा नगर कॉलोनी गुरुद्वारा साहिब में शाम को शुक्राने का विशेष दीवान सजाया गया.

यह दीवान सिख पंथ के पहले पातशाह धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 548वें पावन प्रकाश पर्व के तीन दिवसीय आयोजन के सफल समापन के शुक्राने के उपलक्ष्य में सजाया गया. दीवान की शुरुआत शाम 4.00 बजे समूह साध संगत द्वारा श्री सुखमनी साहिब जी के सामूहिक पाठ से हुई.तत्पश्चात रागी जत्था भाई भरपूर सिंह जी एवं साथियों ने “प्रभ पास जन की अरदास तू सच्चा सांई……..” तथा “सा रसना धन धन है मेरी जिंदड़िए…….” शबद गायन कर सतगुर का शुक्राना अदा किया.

gurudwara

आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ शाम 5.45 बजे दीवान की समाप्ति हुई. मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी ने अरदास कर प्रकाश पर्व के सफल समापन पर वाहेगुरु का शुक्रिया अदा किया.
सत्संग सभा के सचिव रामकृष्ण मिढ़ा ने साध संगत को प्रकाश पर्व के हर आयोजन में सेवा करने और शामिल होने के लिए धन्यवाद किया और इसी तरह गुरु घर से जुड़े रहकर खुशियां प्राप्त करने को कहा.
आज के दीवान में ऋषिकेश गिरधर, सूंदर दास मिढ़ा, अर्जुन दास मिढ़ा, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, रमेश पपनेजा, सुभाष मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, अमन डावरा, बीबी प्रीतम कौर, शीतल मुंजाल, मंजीत कौर, गोविन्द कौर, मीना गिरधर, उषा झंडई, रेखा मुंजाल, बंसी मल्होत्रा, नीतू किंगर, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा समेत अन्य श्रद्धालु शामिल थे.
सत्संग सभा द्वारा आगामी 19 नवम्बर को रात एवं 20 नवम्बर सुबह में विशेष दीवान सजाया जाएगा जिसमे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई साहिब भाई बलप्रीत सिंह जी (लुधियाना वाले) विशेष रूप से शिरकत करेंगे.

Leave a Reply