राची, झारखण्ड | मार्च | 29, 2025 ::
सहकारिता से समावेशी विकास जब हम सर्वांगीण विकास की बात करते है तो समाज के हर वर्ग का समतुल्य विकास ही समझ मे आता है। ऐसे में झारखंड राज्य में सहकारिता के प्रसार के साथ समग्र जन विकास कैसे इससे लाभान्वित हो इस निमित सहकार भारती झारखंड प्रदेश का एक प्रतिनिधि मंडल महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला। राज्य में सहकारी संस्थाओं की व्यापक पहुंच सभी तक कैसे सुलभ हो और जिस प्रकार आज गुजरात , महाराष्ट्र , कर्नाटक आदि कई राज्य जहां सहकारिता का सफल मॉडल दिखता है झारखंड में भी हमारी यही सोच कैसे सफलीभूत हो इस निमित कुछ मांग सुझाव महामहिम के समक्ष रखा जिसमें प्रमुखतया झारखंड राज्य में भी केंद्र की तरह एक अलग सहकारिता मंत्रालय का गठन हो, सहकारी समिति के निदेशक एवं सदस्यों के तत्संबंधी प्रशिक्षण हेतु एक बृहत आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना साथ ही युवा पीढ़ी में सहकारिता की तकनीकी समझ एवं जानकारी हेतु शिक्षण संस्थाओं यथा विश्वविद्यालय, प्रबंधन संस्थाओं में सहकारिता पाठ्यक्रम लागू करना आदि। प्रतिनिधि मंडल ने झारखंड में सहकार भारती के कार्यों की जानकारी दी। तत्पश्चात महामहिम राज्यपाल द्वारा सहकार भारती के स्मारिका का भी विमोचन किया गया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री धनंजय सिंह, प्रदेश मंत्री राकेश चौधरी, रीतेश झा, पैक्स प्रमुख चुन्नू कांत,संपर्क प्रमुख उमेश चौरसिया उपस्थित थे।