राची, झारखण्ड | मार्च | 04, 2023 :: खेलकूद एवम युवा कार्य निदेशालय ,झारखंड,रांची के तत्वाधान में मोराबादी स्थित जयपाल सिंह स्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, रांची के सभागार में 4 मार्च को द चैलेंज एंड अप्रोच टू इंशियूरिंग गुड गवर्नेंस इन स्पोर्टस विषय पर आयोजित दो
कार्यशाला का उद्घाटन अपर पुलिस महानिदेशक संचार एवम तकनीकी सेवाए श्री आर.के.मल्लिक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा के द्वारा हस्त लिखित द चैलेंज एंड अप्रोच टू इंशियूरिंग गुड गवर्नेंस इन स्पोर्टस से सम्बंधित बुक का विमोचन भी किया गया है।
तत्पश्चात श्री आर.के.मल्लिक
अपर पुलिस महानिदेशक ने
द चैलेंज एंड अप्रोच टू इंशियूरिंग गुड गवर्नेंस इन स्पोर्टस पर अपने विचार रखे।
पुनः खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा ने राज्य में खेल के विकास को लेकर
ट्रांसफ्रेंसी, डेमोक्रेसी, इक्यूलिटी, रिस्पॉन्सिबिलीटी, अकाउंटीबिलिटी , सोसल रिस्पॉन्सिबलिटी, झारखंड ओलंपिक खेल तथा 34 वा राष्ट्रीय खेल, बिभिन्न खेल प्रतियोगिताओं समेत अन्य खेल के विषयों पर अपने विचार रखे। वहीं
अंतरराष्ट्रीय वक्ता ऑन लाइन के माध्यम से मिस हिला डेविडो (इजरायल)
से अपने विचार व्यक्त किया।
वहीं गढ़वा उपायुक्त श्री शेखर जमुआर ने ऑन लाइन के माध्यम से झारखंड में खेल विभाग द्वारा संचालित खेल के विभिन्न योजनाओं , खेल मैदान योजना,आवासीय एवम डे बोर्डिंग क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र , सेन्टर आफ एक्सिलेंस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित किए जा रहे खिलाड़ियों, आधार भूत संरचना, खेल संघों , खेल पदाधिकारियों , खेल प्रशिक्षकों के आपसी समन्वय से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने उन्हें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पर पहचान दिलाने समेत विभिन्न विषयों पर पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। वही उक्त कार्यशाला में डॉ उमा कांत सिंह (मध्य प्रदेश) ने हिस्ट्री ऑफ गुड गवर्नेंस समेत ई स्पोर्टस से संबंधित पक्ष एवम विपक्ष दो ग्रुप बनाकर विस्तार चर्चा किया।
इस अवसर पर अवर सचिव खेल निदेशालय देव शंकर दास, ओलंपियन मनोहर टोपनो,20 जिला खेल पदाधिकारी,16 खेल संघ के पदाधिकारी पदाधिकारी,
झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव सह भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक,एन एस एस के ब्रजेश कुमार ,एन वाई के उपनिदेशक एस पी सिंह, कोषाध्यक्ष शिवेंदु दुबे ,एस के पांडेय , कोच हरेंद्र सिंह, योगेश प्रसाद, प्रभात रंजन तिवारी, करुणा पूर्ति समेत अन्य उपस्थित थे एवम बेबीनार के माध्यम से झारखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी,खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी एवम विभिन्न खेल संघों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पुनः 05 मार्च को 10:00 बजे से सेमीनार आयोजित होगा।