Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा गुरमुखी भाषा सीखने के लिए कक्षा शुरू

रांची, झारखण्ड ।  मई | 20, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा गुरमुखी भाषा सीखने के लिए कक्षा शुरू की गई.

गुरुद्वारा के बेसमेंट में सुबह 7.30 बजे से कक्षा शुरू हुई जिसमें बच्चे नौजवान समेत 25 लोग शामिल हुए.लोगों को गुरमुखी भाषा सीखने के लिए प्रेरित करने के लिए सभा द्वारा हर वर्ष गर्मी छुटियों के दौरान ये कक्षाएं आयोजित की जाती हैं.

गुरमुखी भाषा का प्रशिक्षण सभा के मनीष मिढ़ा,पवन खत्री,आशु दुआ,नवीन मिढ़ा एवं मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह जी की देखरेख में संचालित किया जा रहा है.

Leave a Reply