Breaking News Latest News कैंपस

कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स की “श्री विघ्नहर्ता गणेश” चित्रकला कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का आयोजन

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 01, 2019 :: कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स डोरंडा एवं हटिया एवं कलाकृति आर्ट फाउंडेशन द्वारा गणेश महोत्सव के उपलक्ष पर आयोजित श्री विघ्नहर्ता गणेश चित्रकला प्रदर्शनी हेतु कार्यशाला का आयोजन डोरंडा केंद्र में किया |
इस अवसर पर कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के बच्चों ने विघ्नहर्ता श्री गणेश के विभिन्न रूपों को अपने कैनवास में चित्रित किया | इस उपलक्ष पर संस्था के 8 वर्ष से 35 वर्ष के 50 छात्रों ने भाग लिया |
आज के कार्यशाला में बनाये गए चित्रों को 2 सितम्बर से 6 सितम्बर तक डोरंडा में गणेश महोत्सव के दौरान लगाये जानी वाली चित्रकला प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जायेगा | 6 सितम्बर को समापन समारोह के उपलक्ष पर कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा |

इस कार्यशाला में बच्चों ने जल रंग, ऐक्रेलिक कलर , आयल पेस्टल , चारकोल पेंसिल आदि से गणेश जी के विभिन्न रूपों के दर्शाया |
इस अवसर पर कलाकृति के निदेशक धनंजय कुमार ने कहा की इस तरह के कार्यशालों से बच्चों के सृजनात्मक प्रतिभा को एक मंच मिलता है और वो अपनी प्रतिभा को लोगो के समक्ष प्रस्तुत कर पाते है |
इस चित्रकला प्रदर्शनी में हर्ष, अनिकेत, हर्षिता, अंजलि, सोमाश्री, हेमलता, राज लक्ष्मी , विकाश, आरती, कोमल, सृष्टि, आयशा, ऋचा, सुरुचि, माधुरी, तनिषा, शिखा एवं श्वेता एवं अन्य छात्रों ने भाग लिया |

Leave a Reply