Breaking News Latest News झारखण्ड

ब्लड की कमी और अव्यवस्था को लेकर ब्लड ऑर्गेनाइजिंग कमिटी, झारखंड द्वारा आज बैठक

रांची , झारखण्ड | सितम्बर | 01, 2019 :: आज 1 सितंबर, रविवार को सुबह 11:00 बजे गुरूनानक भवन,कृष्णा नगर कॉलोनी में ब्लड ऑर्गेनाइजिंग कमिटी झारखंड द्वारा बैठक आयोजित की गई जिसमें झारखंड में ब्लड की व्यवस्था को कैसे ठीक किया जाए और इससे होनेवाली समस्याओं का निदान कैसे हो इसपर गहन विचार विमर्श किया गया.ब्लड ऑर्गेनाइजिंग कमिटी झारखंड के चैयरमैन सूरज झंडई की अध्यक्षता में हुई बैठक में झारखंड के राँची,लोहरदगा,पलामू,डाल्टेनगंज, गुमला एवं रामगढ़ के ऑर्गेनाइजर्स शामिल हुए.रामगढ की ब्लड आर्गेनाईजेशन संस्था निफ्ट के कुंदन तिवारी ने कहा कि झारखंड के 16 जिलों में अभी तक सरकारी ब्लड बैंक नहीं हैं और उन जिलों में ब्लड की व्यवस्था ना होने से सारा भार रिम्स,राँची पर पड़ता है और एम्स को रोजाना 150 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है और सम्पूर्ण झारखंड में ब्लड की उपलब्धता खपत का मात्र 30 प्रतिशत ही है.
बैठक में सवसम्मति से निर्णय हुआ कि ब्लड की कमी और हो रही समस्या और झारखंड के सभी जिलों में सरकारी ब्लड बैंक खोलने की मांग से संबंधित ज्ञापन स्वास्थ्य सचिव,झारखंड को गुरुवार को सौंपा जाएगा.
आज की बैठक में नरेश पपनेजा,अशोक गेरा,सजल कुमार,रूना शुक्ला मिश्रा, हनी सिंह,पिया बर्मन, अरुण शर्मा,सौरव,अनिकेत कुमार,रौनक ग्रोवर,जीत सिंह,सागर गिरधर,विशेष काठपाल,कशिश नागपाल,आकाश थरेजा,इनीष काठपाल समेत अन्य शामिल हुए.

Leave a Reply