Breaking News Latest News राष्ट्रीय

अणुव्रत समिति दिल्ली के काम उल्लेखनीय :  संचय जैन

दिल्ली | फरवरी  | 28, 2021 ::  अणुव्रत समिति दिल्ली
की वार्षिक साधारण सभा -अणुव्रत अधिवेशन का आयोजन अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. पीसी जैन की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें अणुविभा के अध्यक्ष श्री संचय जैन मुख्य अतिथी तथा महामन्त्री श्री भीखम सुराना विशेष अतिथी थे। सुप्रसिद्ध कवियत्री डॉ.कीर्ति काले ने अणुव्रत अनुशास्ता को समर्पित काव्यपाठ किया। अनुशासिताश्रद्धाजंली वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री शान्ति पटावरी ने दी।विगत बैठक की कार्यवाही का वाचन उपाध्यक्ष श्री कमल बैंगानी ने किया । अधिवेशन संचालन के साथ मन्त्री प्रतिवेदन डॉ.कुसुम लुनिया ने प्रस्तुत किया। अणुव्रत स्वर न्युज बुलेटिन मुख्य अतिथी को लोकार्पण हेतु श्निवेदिता लुनिया ने भेंट की ।भारत ब्लाईडं स्कुल, अहसास, अनुभुति ने अपनी प्रस्तुतियां दी। श्री शान्तिकुमार जैन, श्री बाबुलाल दुगड, श्री सत्यपाल चावला ,श्री रणजीत भंसाली ,डॉ.धनपत लुनिया ,श्री रतन सुराना आदि वरिष्ट परामर्शकों के साथ साथ , कमल कल्पना सेठिया , डॉ.अरूणा डॉ.भावेश आदि मेडिकल कार्यकर्ताओं, डॉ.अरूणा ,श्वेता , संगीता आदि अनेक अणुव्रत कार्यकरताओं का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में चुनाव अधिकारी श्री विमल सुराणा ने सर्वसम्मति से श्री शान्तिलाल पटावरी नव अध्यक्ष मनोनयन की सुचना दी। श्री हनुमान बैंगानी जी ने अपनी धर्मपत्नि स्व.कुसुम बैंगानी की स्मृति मे अणुविभा का प्रकाशन “बच्चों का देश “बाल पत्रिका को दिल्ली ज्ञानशाला के 500 सदस्यों तक पहुचाने में विशेष सहयोग की उद्घोषणा के साथ अधिवेशन समपन्न हुआ

Leave a Reply