Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री शिवनारायण मारवाड़ी कन्या मध्य पाठशाला मे विज्ञान प्रदर्शनी

राची, झारखण्ड | अक्टूबर | 14, 2023 ::

आज श्री शिवनारायण मारवाड़ी कन्या मध्य पाठशाला, गांधी चौक, रांची में अमृत महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व राष्ट्रपति, बैज्ञानिक व शिक्षक डा. ए पी जे कलाम के जन्मदिन 15 अक्टूबर के आलोक में बलस्य मूलं विज्ञानं थीम के आधार पर एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
इस प्रदर्शनी में कक्षा चार से कक्षा आठ तक की छात्राओं ने‌ 46 प्रदर्श प्रस्तुत किए । इन में छात्राओं द्वारा मुख्यतः निम्नलिखित विषय पर प्रदर्श प्रस्तुत किए -जल चक्र ,जल संग्रहण, संरक्षण, शुद्धीकरण, वाष्पीकरण, वायुमंडल, वायु दाब, पवन चक्की, चन्द्रयान, स्टेथस्कोप, टंकी अलार्म , ओटोमेटिक स्ट्रीट लाइट आदि ।
शिक्षाविद एवं विज्ञान के वरिष्ठ शिक्षक श्री जी वी एस आर एवं श्री सलिल कुण्डु सर ने सभी प्रदर्शो को देखा , प्रतिभागी छात्राओं से प्रश्न पूछे , उनका मार्गदर्शन किया और पुरस्कार के योग्य टीम की सूची प्रदर्शनी प्रभारी शिक्षिकाएं श्रीमती सुनीता ओझा एवं श्रीमती अनिता प्रेमलता बघेल को पुरस्कृत करने हेतु दिया ।
अमृत महोत्सव का शुभारंभ वेद मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया । सभी उपस्थित शिवनारायण जी मोदी के परिवार के सदस्यों एवं समाज के गणमान्यों को छात्राओं द्वारा निर्मित अभिनन्दन कार्ड दे कर स्वागत किया गया ।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री कमल कुमार केडिया जी ने विद्यालय के 90 वर्ष पूरे होने की सबों को बधाई दी एवं शिवनारायण मोदी जी के पौत्र सर्वश्री आनन्द मोदी, शरद मोदी, प्रपौत्र मयन्क , पौत्रवधू श्रीमती संगीता मोदी, प्रपौत्र वधू ऋद्धि मोदी का अभिनन्दन किया । छात्राओं द्वारा स्वागत गायन की प्रस्तुति की गई। सभी शिक्षिकाओं ने अपना परिचय देते हुए विद्यालय में प्रदत्त विशेष दायित्व को बताया । कार्यक्रम संचालन श्रीमती ममता शर्मा ने किया । प्रधानाध्यापिका ने छात्राओं को सिखाने हेतु की जा रही विविध कोशिशों की जानकारी दी । व्यवस्था में श्रीमती मीना ओझा, पिंकी रानी, मीरा कुमारी एवं कामिनी कुमारी का विशेष सहयोग रहा । उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री प्रियरंजन ने कहा कि परिसर में उपलब्ध सभी संसाधन दोनों विद्यालय की छात्राओं के लिए उपलब्ध है । सचिव ने कहा कि सही शिक्षा से ही जीवन की सभी समस्याओं का समाधान है । श्री प्रभाकर अग्रवाल ने संस्थापकों की तत्कालीन महिलाओं को पढ़ाने की सोच व प्रयास को नमन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । प्रबंधन व समाज के श्री आलोक तुलस्यान, उमाशंकर माहेश्वरी,राजेश कौशिक, पवन शर्मा , सुधीर लाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply