Breaking News Latest News कैंपस ख़बरें जरा हटके खेल झारखण्ड

ऑल इंडिया कराटे चैम्पियनशीप के विजेता खिलाड़ियों एवं कोच से मिले झारखण्ड के मुख्यमंत्री :: दी शुभकामनाएँ

जमशेदपुर, झारखण्ड  | जनवरी  | 31, 2023 ::  टाटा स्टील कराटे ट्रेनिंग सेन्टर के कराटे के खिलाड़ी सुश्री कर्निसा दास, यशस्वी यादव सृष्टि सिंह, निरज कुमार , प्रणव पाल, प्रियव्रत दत्ता, इशान सिंह, अभिनाश राज, निहाल प्रसाद एवं अश्विनी कुमार ने बहुत सारे पदक जीत कर शहर एवं झारखण्ड का नाम रौशन किया है और साथ में गालूडीह, धालभूगढ़, चाकुलिया कस्तुरबा के लड़कियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में रीता मुण्डा (गालुडीह), मोनिका नाथ (धालभूमगढ) नफीशा परवीन, माइनो टुडू (चाकुलिया) बलाराम हांसदा (गालुडीह) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते । इस चैम्पियनशीप का आयोजन छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन के माध्यम से बिलासपुर में किया गया था, जिसमें बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुत सारे पदक जीतकर शहर एवं झारखण्ड का नाम रौशन किया। दिनांक 30.01.2023 झारखण्ड के मुख्यमंत्री माननीय श्री हेमन्त सोरेन जी का आगमन जमशेदपुर में हुआ। जमशेदपुर के सर्किट हाउस गेस्ट हाउस में कराटे टीम के विजेता खिलाड़ियों एवं कोच सिंहान एल० नागेश्वर राव ने माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकत करके उनके समक्ष अपने विचार रखे। माननीय श्री हेमन्त सोरेन ने खिलाड़ियों एवं कोच सिंहान एल० नागेश्वर राव का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि झारखण्ड सरकार सभी खेलों को बढ़ावा देती है और उन्होंने खिलाड़ियों एवं कोच को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने का आग्रह किया । माननीय श्री मुख्यमंत्री ने कोच सिंहान एल० नागेश्वर राव को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ और सभी विजेता खिलाड़ियों के साथ रांची में अवश्य मुलाकात करेंगे माननीय श्री हेमन्त सोरेन कराटे के विजेता खिलाड़ियों एवं कोच से मिलकर बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने अपने फेसबुक के माध्यम से ट्विटर में विजेताओं का फोटो डालकर उनका उत्साह बढ़ाया। कोच ने माननीय श्री हेमन्त सोरेन जी को अवगत कराया कि इन खिलाड़ियों का प्रशिक्षण टाटा स्टील ट्रेनिंग सेन्टर में होता है और इसमें टाटा स्टील का पूरा सहयोग रहता है। कोच सिंहान एल0 नागेश्वर ने स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता सभापति श्री रामदास सोरेन जी एवं ईचागढ़ के विधायक श्रीमती सबिता महतो जी एवं लालटू महतो को उनके द्वारा दिये जा रहे सहयोग एवं समर्थन के लिए धन्यवाद दिया ।

 

Leave a Reply