रांची, झारखण्ड । अगस्त | 03, 2017 :: जेसीआई रांची के तीन पूर्व अध्यक्ष अनील अग्रवाल, राकेश मुरारका एवं गौतम कुमार इस बार के चैम्बर चुनाव में टीम मुकुल के साथ. तीनो पूर्व ही पूर्व अध्यक्ष संस्था के लिए बहतरीन काम कर चुके है और अब इस साल एक साथ मिल कर टीम मुकुल का हिस्सा बने है और झारखण्ड चैम्बर को नयी उचाइयों को ले जाने में तत्पर है. तीनो पूर्व अध्यक्ष एक सफल बिजनेसमैन है और झारखण्ड चैम्बर के द्वारा प्रदेश में सभी व्यापारियों के लाभ के लिए हाथ से हाथ मिलकर निरंतर प्रयत्न करते रहते है.