Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

एड्स व एचआईवी की जागरुकता के लिए वेबीनार

राची, झारखण्ड  | फरवरी |  27, 2025 ::

मारवाड़ी कॉलेज राँची दिनांक 27 फरवरी दिन गुरुवार  को प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में एक दिवसीय वेबीनार सभा का आयोजन हुआ। जिसमें रवि प्रकाश, संयुक्त निदेशक, आईईसी, झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार ने रेड रिबन क्लब RRC की नेतृत्ता में राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी कॉलेज के स्वयंसेवकों को AIDS व HIV के विषय में विस्तार में बताया। HIV कैसे व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है, यह उम्र 15 से 49 वर्ष के नागरिकों को होता है। छात्रों में इसका संक्रमण अधिक देखा गया है। एचआईवी से बचने के उपाय, एचआईवी के लक्षण । एचआईवी जांच की गोपनीय एवं निशुल्क सुविधा राज्य के सभी जिला अस्पताल के स्वैच्छिक जांच एवं परामर्श केंद्र में उपलब्ध है। अपने निकटतम स्वैचित जांच एवं परामर्श केंद्र के जानकारी के लिए एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 पर संपर्क करें। साथ ही राज्य सरकार द्वारा एचआईवी के साथ जीवन व्याप्न करने वाले व्यक्ति को मानसिक पेंशन के साथ अन्य सामाजिक सुरक्षा दी जाती है। एचआईवी संक्रमित व्यक्तियों के साथ सहयोग और समर्थन करना बहुत महत्वपूर्ण है कुछ तरीके दिए गए हैं जिसके द्वारा आप उनकी मदद कर सकते हैं। पहला उनकी स्थिति को समझें और सहानुभूति दिखाएं। दूसरा गोपनीय बनाए रखें एवं सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। यौन संचारित संक्रमण STI, वे संक्रमण होते हैं जो यौन संबंध के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलते हैं कुछ वायरस इसमें शामिल होते है, क्लैमाईडिया, गोनोरिया, सिफीलिस, एचआईवी, जननांग हर्पीज, ऐसे वायरस कैंसर के कारण बन सकते हैं। STI का उपचार दबाव के साथ हो सकता है। यौन संचारित संक्रमण का सही वक्त पर उपचार करना बहुत आवश्यक है। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी इकाई के कार्यक्रम अधिकारि डॉ जयप्रकाश रजक एवं ज्योति किंडो एवं अनुभव चक्रवर्ती ने सभी स्वयंसेवकों को जागरुक कर मारवाड़ी कॉलेज में चार रेड रिबन क्लब टीम का संगठन किया एवं सभी को अन्य छात्रों एवं युवाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। अवसर पर सभी स्वयंसेवकों ने बढ़कर हिस्सा लिया एवं प्रश्न पूछते हुए अपनी उत्सुकता दिखाएं। इस कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुभव चक्रवर्ती द्वारा किया गया एवं इस वेबीनार को सफल बनाने में स्वयंसेवक अनुराग कृष्ण,कनक साक्षी, आयुषी पाठक, नीतीश पाठक,सलोनी, यति, अंश, विश्वजीत आनंद ने सहयोग दिया।।

Leave a Reply