Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

श्री श्याम मण्डल, राँची का 60 सदस्यों का दल खाटू धाम निशान यात्रा के लिए रवाना 

राची, झारखण्ड  | फरवरी |  27, 2025 ::

श्री श्याम मण्डल, राँची का 60 सदस्यों का दल आज दिनांक 27 फरवरी 2025 को रेल मार्ग द्वारा खाटू धाम निशान यात्रा के लिए अपराह्न 6 बजे राँची रेलवे स्टेशन से प्रस्थान किया ।

दिनांक 1 मार्च 2025 को रींगस में पवित्र निशान का पूजन कर 17 किलोमीटर की पदयात्रा कर दल बड़ी श्रद्धपूर्वक खाटू धाम में श्री श्याम प्रभु व श्री हनुमान जी महाराज को निशान अर्पित करेगा।

2 मार्च को सालासर धाम में श्याम मण्डल का दल सालासर धाम में मत्था टेक कर संध्या 7 बजे झुंझुनूं धाम में हाजरी लगा कर हुए दिनांक 4 मार्च 2025 को दिल्ली से शाम 6 बजे हवाई मार्ग से रात्रि 7: 30 बजे राँची वापस पहुँचेगा।

खाटू धाम निशान पद यात्रा में चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बंका , जीतेश अग्रवाल , नितेश लाखोटिया , प्रियांश पोद्दार, शशि बागला , मीना देवी गोयल , कुसुम मोर , रजनी ढांढनीयां , हिमांशी केजरीवाल इत्यादि शामिल हैं ।

 

 

Leave a Reply