Breaking News Latest News कैंपस झारखण्ड

एल. ख्यांगते को जेपीएससी का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद एवं आभार : आजसू

राची, झारखण्ड  | फरवरी |  27, 2025 ::

अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए माननीय मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष पद पर एल ख्यांगते को नियुक्त करने पर आजसू सहित राज्य के सभी छात्र छात्राओं की और से उन्हें धन्यवाद एवं शुभकामनाएं व्यक्त प्रकट करते हुए कहा है कि विदित हो कि आजसू ने दिनांक 19/2/2025 को आजसू ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी को पत्र लिख कर ज्ञापन के माध्यम झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) अध्यक्ष पद की अभिलंब नियुक्ति करने की मांग की थी ।

Leave a Reply