नेतरहाट, झारखण्ड । फरवरी | 08, 2018 :: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज नेतरहाट में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां जल्द से जल्द फिल्टर प्लांट बनाकर स्कूल को समर्पित करेंगे। इस स्कूल में सरकार इंडोर स्टेडियम भी बनाएगी।
2022 तक झारखंड के हर गांव तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाना है, क्योंकि हमारी कई महिलाओं को पानी की कमी या दूषित पानी की वजह से बीमारियां होती है, ऐसा हम अब होने नहीं देंगे ।