Yoga
Latest News कैंपस झारखण्ड

राँची विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में योगा शिविर का आयोजन

Yoga

रांची, झारखण्ड । फरवरी | 08, 2018 :: राँची विश्वविद्यालय के पी.जी. दर्शनशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों के लिये आयोजित एन.एस.एस. कैम्प का आज चौथा दिन था। आज विद्यार्थी स्वयंसेवकों ने योगा के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
योगगुरू पवन कुमार एवं संतोषी कुमारी साहु ने विद्यार्थियों को योग की विभिन्न मुद्राओं और आसनों के बारे में बताया। साथ ही साथ सभी ने उन आसनों और मुद्राओं का अभ्यास भी किया।

Yoga

इसके पहले विधार्थियों की छः टोली बना कर पाहनटोली, हातमा में घर घर जा कर सर्वेक्षण का कार्य किया गया तथा वहां की वाजिब समस्याओं के बारे में रिर्पोट तैयार की गई। सभी ने अपने अपने रिपोर्ट कैंप समन्वयक डाॅ॰ अजय कुमार सिंह के पास जमा कर दिए।
पूरे कार्यक्रम में डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन, डाॅ॰ राज राजेश्वरी वर्मा, डाॅ॰ उषा किरण सहित प्रो॰ अनूप प्रसाद, प्रो॰ बिनोद राम, प्रो॰ संजय दास, प्रो॰ मंजूषा पूर्ति, प्रो॰ रौनक, प्रो॰ अशोक राम, प्रो॰ पानो कुमारी प्रो॰ शशि कुमारी, प्रो॰ शिवानी मिश्रा, प्रो॰ गुड़िया कुमारी, प्रो॰ कुमारी पूजा, प्रो॰ विनिता कच्छप सहित कई शिक्षक और छात्र स्वयंसेवक उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट :: जगदीश सिंह

Leave a Reply