कटिहार (बिहार) | मार्च | 31, 2020 :: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बिहार के कई ऐसे लाल हैं,जिनका बॉलीवुड में एक अलग नाम व पहचान हैं।
उन्हीं में से कटिहार के फ़िल्म अभिनेता विशाल बुबना भी एक हैं।
फ़िल्म अभिनेता विशाल बुबना बॉलीवुड में अब तक दो दशक से भी अधिक छोटे बड़े किरदार में बॉलीवुड फिल्म कर चुकें हैं।सोल्जर,दाग दी फायर,राम जानें, मजबूर, युगपुरुष, जंगल, सूर्यवंशम, नायक, नाजायज, पुलिस फ़ोर्स, सलाखें आदि जैसी कई फिल्मों में काम किया।जबकि,अब वे क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में अभिनय करेंगे।
जिनमें भोजपुरी व अन्य क्षेत्रीय फिल्में शामिल हैं।
आपको बता दें कि इनकी कई भोजपुरी फिल्में ऑन फ्लोर हैं।जिनकी शूटिंग बहुत ही जल्द शुरू होगी।
विशाल बुबना का जन्म एक जमींदार परिवार में हुआ।
उन्हें बचपन से ही नाटक व अभिनय का शौक रहा हैं।
गाँव मे रामलीला व अन्य कार्यक्रम में भाग लेते थे।
घर परिवार में इनका अभिनय करना पसंद न था।
फिर भी इन्होंने अभिनय में कुछ करने की ठान मुम्बई को चल दिये।वर्ष 1993 में मुम्बई पहुँचे, कोई जान पहचान नहीं थी।
पर काम के लिए यहाँ वहाँ जाना प्रोड्यूसर डायरेक्टर से मिलना नियमित जारी था।
लेकिन,इनकी अच्छी किस्मत कहें या कुछ और काम के लिए ज़्यादा परेशानी नहीं हुई।
यार गद्दार में छोटा सा किरदार इंस्पेक्टर का मिला।
फिर यह सिलसिला जारी रहा।उसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्में करते गए।
अभी कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन किया हैं।जिसकी वजह से इनके आने वालें फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई हैं।
विशाल बुबना ने कहा कि बॉलीवुड फिल्में करने का एक अलग ही अनुभव मिला।साथ ही कई बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों के साथ फिल्में की।
जिनमें खास कर अमिताभ बच्चन की फ़िल्म सूर्यवंशम बेहद खास हैं।
अब क्षेत्रीय फिल्में करने का मन बनाया हैं।
क्योंकि,क्षेत्रीय फिल्मों का भी एक अलग ही अनुभव मिलेगा।