Breaking News

31दिसंबर नाइट का आयोजन करने वालों पर कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन पड़ सकता है भारी, डीसी ने दिया सख्ती का आदेश

रांची, झारखण्ड  | दिसम्बर  | 31, 2021 ::

31st नाइट का आयोजन करने वाले आयोजकों पर कोविड-19 गाइडलाइंस का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता है. राजधानी में कोरोना के बढ़ रहे आंकड़ों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट है. डीसी छविरंजन ने स्पष्ट कहा कि कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई होगी. डीसी ने इस संबंध में एसडीओ सदर और एसडीओ बुंडू को अपने-अपने क्षेत्र में जांच करने के आदेश दिये हैं.

डीसी ने 31st नाइट पर विभिन्न होटलों, क्लबों और रेस्तरां में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम स्थलों की जांच करने का आदेश एसडीओ सदर और एसडीओ बुंडू को दिया है. डीसी ने कहा है कि आयोजन स्थलों का जांच कर कोविड-19 का उल्लंघन करने वालों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करें.

* इन नियमों का करना होगा पालन

▪️कोविड-19 गाइडलाइंस के अनुसार कार्यक्रम स्थल की क्षमता से 50% से ज्यादा लोगों की उपस्थिति पर कार्रवाई होगी.
▪️आयोजन स्थल पर शामिल होने वाले लोगों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन जरूरी होगा.
▪️मास्क का इस्तेमाल नहीं करने पर होगी कार्रवाई.

Leave a Reply