Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

आवासीय क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक विशेष प्रशिक्षण सह कंडीशनिंग वर्कशॉप में योगा एवम स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग क्लास से हुए लाभान्वित

राची, झारखण्ड | जून | 07, 2023 ::

त्रितेश गुहा (कोलकाता) ने खिलाड़ियों स्ट्रेंथ एंड कंडिसनिंग एवम सुखदेव मोहंता ने फिजियोथेरेपी , अमित ठाकुर ने योग से सम्बन्धित किया प्रशिक्षित
==================
पर्यटन, कला ,संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के तत्वाधान में 28 मई से 11 जून 2023 तक राज्य में संचालित 35 आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र
फुटबॉल,एथलेटिक्स, हॉकी, तीरंदाज़ी के बालक एवम बालिका तथा वॉलीबाल (बालिका),बैडमिंटन (बालक) वर्ग के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सह कंडिशनिंग कैंप
का आयोजन के गारहवें
दिन प्रात: कालिन सत्र में बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी,रांची में अमित ठाकुर ने योगाभ्यास कराया।

दोपहर क्लास में स्ट्रेंथ एंड कांडिसनिंग एक्सपर्ट भारतीय खेल प्राधिकरण पूर्व मुख्य प्रशिक्षक त्रितेश गुहा (कोलकाता) ने एम एंड बेनिफिट आफ कंडीशनिंग से सम्बन्धित एजिलिटी, इनड्यूरेंस, पॉवर, स्पीड, स्ट्रेंथ, को-ऑर्डिनेशन, डेक्सीरिटी, फ्लेगजिबिलिटी, मोबिलिटी, परफॉर्मेंस से सबंधित आयु के अनुसार
स्पीड के लिए रियेक्सन एबिलिटी, मूवमेंट एबिलिटी, एक्सिलेरेशन एबिलिटी, लोको मोटर एबिलिटी, स्पीड
एंडायरेंस पावर के लिए प्लायोमेटिक जंप, क्लीन एंड जर्क लिफ्ट, केटल बेल ,
एंडायरेंस के लिए कंटीनियस मेथड, इंटरवेल मेथड, रिपिटेशन मेथड,कंपीटिशन मेथड, स्टेंथ मैक्सिमम स्ट्रेंथ, स्ट्रेंथ एंड्यूरेंस, एक्सप्लोसीव स्ट्रेंथ, सर्किट ट्रैनिंग, सेंड रनिंग, अंडर कंडिसनिंग , वेट ट्रैनिंग समेत अन्य विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान किया।
वहीं गारहवें दिन में सुखदेव मोहंता (टाटा फुटबॉल अकादमी) ने खिलाड़ियों को प्रायोगिक रूप से उपचार, मसाज, फिजियोथीरेपी किया।
इस मौके पर
खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा,
उपनिदेशक साझा देव शंकर दास,
रांची साई के प्रभारी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक बिनोद कुमार सिंह,
राज्य खेल परामर्शी देवेंद्र सिंह,
योगेश यादव,
अंजलुषस तिर्की,
वीणा केरकेट्टा,
प्रतिमा बरवा,
अजय सुभाष तिर्की,
करूणा पूर्ति,
बी. एस. राव,
हरेंद्र सिंह,
नीरज,
करुणा पूर्ति,
गोपाल तिर्की,
रीता,
एतवा तिग्गा,
पीटर किंडो,
सोनी कुमारी
समेत राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के सभी प्रशिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply