विजयवाड़ा, आंध्र प्रदेश । नवम्बर | 18, 2017 :: 16 से 20 नवम्बर तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में आयोजित 33 वीं राष्ट्रिय जूनियर एथलेटिक प्रतियोगिता के तीसरे दिन रांची साई के अन्तराष्ट्रीय एथलिट् प्रियंका केरकेट्टा ने ट्रिपल जम्प बालिका 20 वर्ष आयु वर्ग में 12.54 मीटर जम्प लगा कर कांस्य पदक प्राप्त किया ।
इस स्पर्धा में पंजाब की रेणु ने 13.46 मीटर की छलांग लगा कर नया कीर्तिमान बनाते हुये स्वर्ण पदक पर कब्जा किया ।
प्रियंका का मुख्य् स्पर्द्धा लम्बिकुद होना अभी बाक़ी है ।जिसमे प्रियंका से स्वर्ण की आशा की जा रही है ।
इस उपलब्धि पर झारखण्ड एथलेटिक संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक,सचिव सी0डी0सिंह, एस0के0पाण्डे,बिशाल शर्मा,प्रभाकर वर्मा,सिकंदर महतो,अरविन्द सिंह,साई रांची कोच बिनोद सिंह,सुशी