Jan aushadhi is the need of poor people : sanjay seth
Breaking News Latest News झारखण्ड

जन औषधि आज गरीब लोगों की जरूरत बन चुकी है : संजय सेठ

Jan aushadhi is the need of poor people : sanjay seth

रांची, झारखण्ड | मार्च | 07, 2020 :: आज जन औषधि दिवस पर रांची के सांसद संजय सेठ एवं राज्य सभा के सांसद महेश पोद्दार ने CCL के गांधीनगर हॉस्पिटल में जन औषधि कार्यक्रम में शामिल हुए हॉस्पिटल में मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली साथ ही मरीजो के बीच हॉर्लिक्स एवं जेनेटिक दवाइयों का वितरण किया गया
सांसद सेठ ने जन औषधि के बारे में बताते हुए कहा जन औषधि आज गरीब लोगों की जरूरत बन चुकी है अब लोगों को सस्ता और उत्तम इलाज मिल रहा है
आज मोदी जी के प्रयास से हिंदुस्तान में हर रोज लगभग एक करोड़ लोग इसका लाभ ले रहे हैं
आज पूरे देश में लगभग 6000 जन औषधि केंद्र खोले गए हैं आज भारत में बनी जेनेटिक दवाइयां की मांग पूरे दुनिया में हो रही है
भारत सरकार का प्रयास है हर वर्ग के लोगों को बेहतर इलाज मिल सके जन औषधि योजना से लोगों को रोजगार भी मिल रहे हैं
जन औषधि दवाइयों के बारे में लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है
जन औषधि की दवाइयां बहुत सस्ती और काफी कारगर साबित हो रही है
गरीब से गरीब लोगों को इसका लाभ मिल रहा है
पहले की अपेक्षा अब इलाज में कम पैसे लग रहे हैं पूरे देश में 31 हजार से ज्यादा हेल्थ सेंटर का निर्माण किया गया है
सरकार ने सरकारी हॉस्पिटल में जेनेटिक दवा लिखना अनिवार्य कर दिया है
जेनेटिक दवाइयां भारत में ही बनाया जाता है
हर व्यक्ति को सस्ती दवा एवं सस्ता इलाज हो यह प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है
इस योजना के लोकप्रियता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है जनता इन दवाइयों को मोदी सीन नाम दे रहे हैं इसके अलावा आम आदमी जन औषधि केंद्र को प्रधानमंत्री जी की दवाई दुकान कह रहा है
सांसद सेठ ने लोगों से अपील करते हुए कहा लोग जन औषधि केंद्र से जुड़े और स्वास्थ लाभ प्राप्त करें
रांची के सांसद संजय सेठ ने आज RIMS में बंद पड़े जन औषधि केंद्र का औचिक निरक्षण किया तथा उसकी बहाली देख नाराजगी जाहिर करते हुए RIMS के डायरेक्टर को इसे तुरंत दुरुस्त कर जल्द से जल्द खोलने को कहा

Leave a Reply