Mahesh poddar
Breaking News Latest News झारखण्ड राजनीति राष्ट्रीय

लिथियम बैटरियां पर्यावरण के लिए खतरा, रेगुलेट हो तो रीसाइक्लिंग देगी रोजगार : महेश पोद्दार ( संसद )

रांची , झारखण्ड | फरवरी | 10, 2020 :: सांसद श्री महेश पोद्दार ने कहा कि लिथियम बैटरियों की सुरक्षित तरीके से रीसाइक्लिंग पर्यावरण की सुरक्षा और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं|
श्री पोद्दार द्वारा राज्यसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री श्री बाबुल सुप्रियो ने स्वीकार किया कि यदि सुरक्षित तरीके से निपटान नहीं किया जाय तो लिथियम बैटरियां पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकती हैं| साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भारत में लिथियम बैटरियों की सुरक्षित रीसाइक्लिंग और इसके माध्यम से इस बैटरियों में मौजूद कीमती धातुओं को दुबारा इस्तेमाल के लायक बनाने की तकनीक मौजूद है|
मंत्री श्री बाबुल सुप्रियों ने बताया कि वर्तमान में, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग की गयी लिथियम बैटरियां ई अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के माध्यम से रेगुलेट की जा रही हैं| लेकिन इलेक्ट्रिक मोबिलिटी अर्थात बैटरी चालित वाहनों एवं यातायात के अन्य साधनों से उत्सर्जित लिथियम बैटरियों के उपयोग के लिए कोई ऑथोराईज्ड रीसाइक्लिंग सुविधा नहीं है| दूसरे शब्दों में, इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग हो रहे लिथियम बैटरियों की रीसाइक्लिंग उद्यमियों के लिए नए अवसर की तरह है| सरकार की मौजूदा नीति की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की तादाद लगातार बढ़ रही है और इसकी संख्या लगातार बढ़ने का अनुमान है|
श्री पोद्दार ने कहा कि यदि इलेक्ट्रिक वाहनों में उपयोग के बाद बेकार हुई लिथियम बैटरियों के सुरक्षित निपटान की व्यवस्था नहीं हुई तो ये पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बनेंगे| दूसरी ओर, यदि इसे रेगुलेट किया गया तो यह रोजगार और स्वरोजगार का नया क्षेत्र सृजित करेगा| उन्होंने सरकार से इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की तरह ही इलेक्ट्रिक वाहनों से निकली लिथियम बैटरियों की रीसाइक्लिंग को भी रेगुलेट करने का अनुरोध किया है|
लिथियम आयन बैटरियों के सुरक्षित और औपचारिक रूप से रीसाइक्लिंग के लिए दिशा निर्देश अभी तक तैयार नहीं किये गए हैं| हालांकि, देश में ऐसी रीसाइक्लिंग सुविधाओं के लिए तकनीक और सुविधा मौजूद है| देश में लिथियम आयन बैटरियों में मौजूद कोबाल्ट, निकल, लिथियम, ताम्बा, अल्युमिनियम आदि की रीसाइक्लिंग की तकनीक उपलब्ध है जिसे कोई भी प्रस्तावक स्थापित कर सकता है|

Leave a Reply