रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 09, 2019 :: झारखंड की नौ और असमिया, बांग्ला, ओड़िया और भोजपुरी सहित कुल 13 भाषाओं में गीत गाने वाली लोकप्रिय गायिका और फिल्मी कलाकार मोनिका मुंडू आज आकाशवाणी में बातचीत के क्रम में अपने बचपन के कठिन दौर और अपने गुरु स्वर्गीय गणेश मिश्रा के संस्मरण सुनाती रो पड़ीं.
उन्होंने बताया कि बहुत ही कठिनाई से उन्होंने संगीत की प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और रेडियो सुनकर उन्होंने गीत गाना सीखा.
अपने जीवन के अनेक उतार-चढ़ाव सहित झारखंड की कला संस्कृति के बारे में उनसे की गई बातचीत, फोन- इन कार्यक्रम में गुरुवार 9 अक्टूबर को आकाशवाणी रांची से मोबाइल एप न्यूज़ ऑनएआईआर newsonair तथा डीटीएच के अलावा विविध भारती रांची एफएम 103.3 मेगाहर्ट्ज पर प्रातः 10:15 से 11:00 के बीच प्रसारित होगी.
इनसे बातचीत सुनील सिंह ‘बादल’ ने की है, रिकॉर्डिंग दिनेश कुमार लाल की और प्रस्तुति नूतन प्रसाद की.
