Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर आम सभा :: भव्य रूप से मनाने का निर्णय

रांची, झारखण्ड | अक्टूबर | 09, 2019 :: गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में आज 8 अक्टूबर रविवार को गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व को लेकर आम सभा हुई.
गुरुद्वारा के बेसमेंट में सुबह 11:30 बजे शुरू हुई आम सभा की अध्यक्षता सत्संग सभा के प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने की.सर्वप्रथम सर्वसम्मति से 550वां प्रकाश पर्व भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया.
आम सभा में सत्संग सभा के सदस्यों ने गुरु नानक देव जी महाराज का 550 वां प्रकाश पर्व का आयोजन भव्य कैसे हो इस पर अपने अपने विचार रखे.
सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में मुख्य दीवान 10 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में सजाया जाएगा और दीवान समाप्ति के बाद दोपहर 2.30 बजे गुरुद्वारा मैदान से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें पुष्प सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहब जी को विराजमान किया जाएगा.

यह शोभा यात्रा गुरुद्वारा मैदान से आरंभ होकर मेट्रो गली होते हुए स्व0 किशोरी यादव चौक रातु रोड, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, पुस्तक पथ, शहीद चौक, शास्त्री मार्केट, अल्बर्ट एक्का चौक, डेली मार्केट, मेन रोड गुरुद्वारा, चर्च काम्प्लेक्स, रोस्पा टावर, लाला लाजपत राय चौक होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर रात 9 बजे विसर्जित होगी.

राष्ट्रीय स्तर का ब्रास बैंड राज बैंड (बिलासपुर) शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा.
इस उपलक्ष्य में 9 11 एवं 12 नवंबर को भी सुबह और शाम दीवान सजाए जाएंगे.
इन सभी दीवानों में सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई मेहताब सिंह जी जालंधर वाले,भाई जगतार सिंह जी जम्मू वाले एवं भाई गुरदीप सिंह जी अबोहर वाले विशेष रूप से शिरकत करेंगे.
सभी दीवानों की समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.
प्रकाश पर्व को लेकर प्रभातफेरीयों का शुभारंभ 28 अक्टूबर से होगा एवं इसका समापन 8 नवंबर को होगा.
प्रकाश पर्व को यादगार बनाने के लिए सत्संग सभा की ओर से कृष्णा नगर कॉलोनी के सभी घरों में एक समान रंग की एल.इ. डी लाइटें लगाई जाएंगी साथ ही भव्य प्रवेश द्वार के अलावा मेट्रो गली से गुरुद्वारा मैदान तक के मार्ग में आकर्षक साज सज्जा की जाएगी.
मुख्य दीवान का पंडाल 10 हजार स्कवायर फ़ीट का होगा तथा लंगर का पंडाल 15 हजार स्कवायर फ़ीट का बनाया जाएगा.
550वें प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए सत्संग सभा द्वारा देश को सिंगल प्लास्टिक यूज़ से मुक्त करने के अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस अवसर पर मुख्य दीवान में 550 कपड़े के थैले साध संगत के बीच वितरित किए जाएंगे साथ ही सोने का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा तथा साध संगत को 550 सोने के यह विशेष सिक्के उपलब्ध कराए जाएंगे.

आम सभा में सभी सेवादारों के बीच जिम्मेवारियां बांटी गई तथा प्रधान हरविंदर सिंह बेदी ने समूह साध संगत से प्रकाश पर्व की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया.
धन्यवाद ज्ञापन सचिव मनीष मिढ़ा ने किया.
आम सभा मे मुखी जयराम दास मिढ़ा, द्वारकादास मुंजाल, सुंदरदास मिढ़ा, भगवान सिंह बेदी, अर्जुन दास मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, अशोक गेरा, नरेश पपनेजा, अमरजीत गिरधर, वेद प्रकाश मिढ़ा, प्रेम सुखीजा, प्रेम मिढ़ा, रमेश गिरधर, सुरेश मिढ़ा, हरगोविंद सिंह, मोहन कठपाल, विनोद सुखीजा, अशोक मुंजाल, महेंद्र अरोड़ा, रमेश पपनेजा, गुलशन मिढ़ा, इंदर मिढ़ा, जीतू अरोड़ा, अजय धमीजा, जितेंद्र मुंजाल, रमेश तेहरी, बसंत काठपाल, राजेंद्र मक्कड़, रौनक ग्रोवर, मोहित मुंजाल, सूरज झंडई, अमन डाबरा, संजू काठपाल समेत अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply