Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड लाइफस्टाइल

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर जेसीआई राँची का वैक्सीन कैम्प

रांची, झारखण्ड | फरवरी  | 05, 2022 :: जिला प्रशासन राँची एवं जिला स्वास्थ्य समिति राँची के सौजन्य से जेसीआइ राँची द्वारा लगाए गाए निःशुल्क वैक्सीन कैम्प में 15-18 वर्षीय बच्चों को वैक्सीन लगाया गया।

इसमें 118 बच्चों को टिका लगाया गया।

बच्चों में टिके लेने को ले के काफ़ी उत्साह दिखा।इस कार्यक्रम का आयोजन जेसीआइ ऑफ़िस जो कि लाइनटैंक रोड में स्तिथ है पूर्ण किया गया।

साथ ही साथ जेसीआइ राँची के जेसिरेट ने कार्यालय पर ही सरस्वती पूजा का भी आयोजन किया।

सरस्वती माता को ज्ञान , संगीत , कला ,विज्ञान और बुद्धि के लिए पूजा जाता है।

हर साल की तरह इस साल भी सदस्यों ने अपने बच्चो के साथ सरस्वती माता की पूजा की और भव्य आरती भी किया।

पूजन के बाद बच्चो के बीच फल और मिठाई के प्रसाद दिया गया।

इसके अथवा बच्चो के लिए गेम्स का भी आयोजन किया गया था और विजेताओ को पुरस्कृत भी किया गया।

अध्य्क्ष सौरव साह ने अपना आभार प्रकट करता है सभी डॉक्टर और हेल्थ रिलेटेड वर्करस को जो इस मुश्किल के समय आगे बढ़कर अपना योगदान दे रहे है।

सचिव प्रतीक जैन ने राहुल टिबरेवाल, रविष तोदी,शीतल शर्मा,नीमा मसकारा के साथ मिलकर कार्यक्रम का संचालन किया।

मौके पर सौरभ साबू,विनय मंत्री,देवेश जैन,संजय शर्मा और अन्य सदस्य भी थे।

Leave a Reply