Breaking News कैंपस

राँची विश्वविद्यालय फोटोग्राफी क्लब ‘रूपसी’ द्वारा अन-एडिटेड मोबाइल फोन विडियो प्रतियोगिता :: रजिस्ट्रेशन 4 फरवरी से पी.जी. दर्शनशास्त्र विभाग में

रांची, झारखण्ड | फरवरी | 01, 2019 :: राँची विश्वविद्यालय फोटोग्राफी क्लब ‘रूपसी’ फरवरी माह में विश्वविद्यालय एवं कॉलेज स्तर पर ‘‘अन-एडिटेड मोबाइल फोन विडियो प्रतियोगिता ’’ आयोजित करेगा। इस प्रतियोगिता में राँची विश्वविद्यालय के पी.जी. में पढ़ने वाले एवं राँची विश्वविद्यालय के आन्तर्गत आने वाले महाविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता पूर्णतः निःशुल्क होगी।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में फ़िल्म कला की समझ पैदा करना, फिल्म के लिये लेखन तथा रेकार्डिन्ग तकनीक की बारीकियां के बारे में जानकारी देना और मोबाईल फोन से भी फिल्म निर्माण की संभावनाओं की समझ पैदा करना है क्योंकि प्रायः सभी विद्यार्थियों के पास यह उपकरण हमेशा साथ होता है।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिये दिनांक 4 फरवरी से 8 फरवरी 2019 तक निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन का कार्य राँची विश्वविद्यालय के पी.जी. दर्शनशास्त्र विभाग में 4 से 8 फरवरी तक 12 बजे से 3 बजे तक किसी भी कार्यदिवस में किया जायेगा।
इस अनएडिटेड मोबाइल विडियो प्रतियोगिता में विद्यार्थीगण अपने अपने मोबाइल फोन से ही अधिकतम 5 मिनट तक के विडियो बनायेंगे और उस विडियो को बिना एडिट किए रूपसी के कार्यालय में जमा करेंगे। विडियो बनाने के लिए विषय अथवा थीम 13 फरवरी को दिया जायेगा। उसी विषय पर विडियो बनाकर 15 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक रूपसी कार्यालय में जमा करना होगा। मोबाइल विडियो में किसी भी प्रकार का संपादन कार्य वर्जित होगा।
परिणाम की घोषणा एक सप्ताह के अंदर होगी तथा इसके प्रदर्शन समारोह की भी व्यवस्था की जायेगी। जूरी द्वारा चयनित विडियो को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। जूरी का निर्णय अंतिम और मान्य होगा।

Leave a Reply