Breaking News Latest News झारखण्ड राष्ट्रीय

रूपसी के द्वारा दो दिवसीय फिल्म मेकिंग वर्कशाॅप ‘‘विंग्स आॅफ जाॅलीवुड’’ का आयोजन 21 और 22 मई 2018 को पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में

रांची, झारखण्ड ।  मई | 09, 2018 :: राँची विश्वविद्यालय फोटोग्राफिक क्लब ‘‘रूपसी’’ के द्वारा दो दिवसीय फिल्म मेकिंग वर्कशाॅप ‘‘विंग्स आॅफ जाॅलीवुड’’ का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्कशाॅप दिनांक 21 और 22 मई 2018 को पीजी दर्शनशास्त्र विभाग में होगा। यह वर्कशाॅप राँची विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभाग के विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिये पूर्णतः निःशुल्क है।
इस फिल्म मेकिंग वर्कशाॅप में फिल्म बनाने की प्रक्रिया एवं उसकी तकनीक के बारे में बताया जायेगा। फिल्म से संबंधित आइडिया विकसित करना, स्क्रीनप्ले राइटिंग, फोटोग्राफी, सिनेमाटोग्राफी, लाईट्स, साउंड रिकार्डिंग, एडिटिंग और ग्राफिक्स सहित अन्य कई तकनीकी जानकारी के बारे में विद्यार्थी इस वर्कशाॅप में सीख पायेंगे।
इस फिल्म मेकिंग वर्कशाॅप में आने के लिये विद्यार्थियों को एक सादे कागज में अपना पूरा बायोडाटा, दो पासपोर्ट फोटो, अपना विभागीय परिचय-पत्र की छायाप्रति और विभागाध्यक्ष की अनुशंसा के साथ डाॅ॰ सुशील कुमार अंकन के पास दिनांक 17 मई तक पी.जी. दर्शनशास्त्र विभाग में अवश्य जमा कर दें। 17 मई 2018 के बाद आये आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। किसी भी तरह की पूछताछ के लिये सुबह 10ः30 से 04ः00 बजे तक दर्शन शास्त्र विभाग में स्थित रूपसी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है अथवा उपरोक्त समय में ही विद्यार्थी 9431391857 या 7870900009 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply