Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

अपना बाजार का दो दिवसीय एक्जिबिशन संपन्न

राची, झारखण्ड | जून | 30, 2023 :: कांके रोड स्थित पंचवटी अपार्टमेंट के कम्युनिटी हॉल मेें गुरूवार से आरंभ अपना बाजार एक्जिबिशन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
एक्जिबिशन में ग्राहकों की निरंतर उपस्थिति से सभी महिला स्टॉलधारकें काफी खुश थीं तथा सभी के उत्पादों की अच्छी बिक्री हुई।
स्टॉलधारकों ने आयोजनकर्ताओं से पुनः इस एक्जिबिशन के आयोजन की भी मांग कीं।
माननीय प्रधानमंत्री के आहवान पर इस एक्जिबिशन में मोटे अनाज से बने उत्पादों को प्रोत्साहन दिया गया।
महिला उद्यमी नम्रता अग्रवाल के स्टॉल पर
केक,
बिस्कुट,
कुकीज
पेस्ट्री
केवल मोटे अनाज (ज्वार, बाजरा, रागी) से बनाई गई उपलब्ध थी जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया गया।
इस खाद्य सामग्री में कोई रिफाइन तेल और शुगर का उपयोग नहीं किया गया था।
इस उत्पाद के लिए अपना बाजार की ओर से नम्रता अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ अपना बाजार क्वीन के पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया गया।

उक्त जानकारी देते हुए इस एक्जिबिशन के मुख्य आयोजनकर्ता राधा ड्रोलिया ने कहा कि उम्मीद से अधिक हमारे एक्जिबिशन को लोगों द्वारा सराहा गया है। एक्जिबिशन के दूसरे दिन भी लोगों की भीड रही और लोग अपने परिवार के साथ खरीदारी करने आते रहे। ग्राहकों के प्रोत्साहन से स्टॉलधारकों में खुशी का माहौल है। ग्राहकों और स्टॉलधारकों की मांग पर पुनः इस प्रकार का आयोजन किया जायेगा। एक्जिबिशन में मुख्य रूप से शिल्पा राज, सुनिता सिंघल, मीना ताइवाला, अल्का कटारूका, अनिता भंडारी, नेहा धरनीधरका, नेहा अग्रवाल, बबीता मोदी, रेणु पोद्दार, रजनी सेन, कविता मोदी, श्वेता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल उपस्थित थीं।

Leave a Reply