रांची, झारखण्ड । अप्रैल | 15, 2018 :: गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी में आज सुबह निशान साहिब जी के चोला बदलने की सेवा की गईं.
सुबह 6.30 बजे गुरु घर के सेवक मनीष मिढ़ा ने अरदास कर वाहेगुरु से चोला बदलने की आज्ञा मांगी और श्रद्धालुओं द्वारा चोला बदलने की सेवा आरम्भ हुई जो 7.30 बजे तक चली.गुरु घर के सेवकों ने निशान साहिब जी को शीर्ष तक पूरा नया चोला पहनाया तत्पश्चात सभा द्वारा चाय प्रसाद का वितरण किया गया.
मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि निशान साहिब जी की सेवा में रामकृष्ण मिढ़ा, जयराम दास मिढ़ा, हरविंदर सिंह, अजीत सिंह, आशु मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, अमन डाबरा, बीबी प्रीतम कौर, आशा मिढ़ा, नीता मिढ़ा, शीतल मुंजाल समेत अन्य शामिल थे.