Breaking News Latest News कैंपस खेल झारखण्ड

इक्कीस दिवसीय निःशुल्क रांची जिला ग्रीष्मकालीन बालक -बालिका खो-खो प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

राची, झारखण्ड | जून | 12, 2024 ::

रांची जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित इक्कीस दिवसीय निःशुल्क रांची जिला स्तरीय खो-खो बालक-बालिका ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लीची बागान प्रांगण, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची एवं बंगीय सांस्कृतिक परिषद विद्यालय ,सेक्टर-2 , धुर्वा,रांची में आयोजित की गई।प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा सब जुनियर एवं जुनियर बालक -बालिकाओं का मैत्रीपूर्ण मैचों का आयोजन किया गया। पूरे प्रशिक्षण अवधि में सभी प्रशिक्षणार्थियों को चेन खो, 3-2-3 ,3-3-2, 7 कट की श्रृंखला का अभ्यास, पोल डाइभ, ग्राउंड डाइभ, कोवरिंग, पोल टर्न एवं कई नए-नए कौशल्य तथा सभी बालक-बालिका को खो-खो खेल का इतिहास, सब जुनियर, जुनियर/सीनियर ग्राउंड बनाने का अभ्यास मुख्य प्रशिक्षक अजय झा के द्वारा कराया गया। पूरे प्रशिक्षण शिविर के दौरान सहायक प्रशिक्षक वरीय राष्ट्रीय खिलाड़ी संजय कुमार, निखिल कुमार , कौशल कुमार एवं सरिता कुमारी , खुशबू कुमारी ,वेद प्रकाश तिवारी, सुभाष गांगुली के द्वारा प्रतिदिन सुबह साढ़े पांच बजे से सुबह आठ बजे तक एवं शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी एवं युवा नाट्य संगीत अकादमी के निदेशक ऋषिकेश लाल ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र कर सम्मानित किया।
धन्यवाद ज्ञापन जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के संयोजक विवेक कुमार ने दिया।

Leave a Reply