Breaking News Latest News झारखण्ड

श्री राधा कृष्ण मंदिर, कृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वधान में निकाली गई दो दिवसीय प्रभातफेरी का समापन

रांची, झारखण्ड | नवम्बर | 18, 2019 :: श्री राधा कृष्ण मंदिर,कृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वधान में आज 18 नवंबर,सोमवार को सुबह 6.30 बजे दूसरे दिन प्रभातफेरी निकाली गई और इसी के साथ दो दिवसीय फेरी का समापन हो गया.

आज की  प्रभातफेरी श्री राधाकृष्ण मंदिर कमिटी के गेट से निकलकर झंडा चौक,बृजमोहन तलेजा तथा ढोला राम मिढ़ा की गलियां होते हुए भक्ति चौक पहुँची और वहाँ से ओम प्रकाश बरेजा,राधेश्याम तलेजा,जगदीश बजाज तथा सुशील गेरा के आवास के सामने से होते हुए वापिस श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचकर सुबह 9.00 बजे विसर्जित हो गई.

पूरे रास्ते हरिचंद किंगर,केसर पपनेजा,पवन मनुजा,चंदन सरदाना,मनोज किंगर,नवीन पपनेजा तथा माँ भवानी सेवा मंडल की ज्योति अरोड़ा ने ” श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में………….” तथा ” अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो कि दर पे सुदामा गरीब आ गया है…………” तथा ” जग में सूंदर तेरो नाम हे राम हे राम………” और ” राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली………….” एवं ” लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा………..” जैसे अनेक भजन गाकर श्रद्धालुओ को खूब झूमाया एवं कॉलोनी को राममय कर दिया.

भक्तों ने अपने अपने चौक पर पुष्पवर्षा कर तथा चाय मिष्टान्न वितरण कर श्रद्धाभाव एवं गर्मजोशी से स्वागत किया.

कमिटी के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने जानकारी दी कि श्री राधा कृष्ण मंदिरकृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वधान में 21 नवंबर से 29 दिसंबर तक श्री राम चरित्र मानस का सस्वर सामूहिक पाठ का आयोजन किया गया है.पाठ महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा  रोजाना सुबह 8:00 बजे से 9:15 बजे तक तथा शाम 4:30 बजे से 6:00 बजे तक श्री राधाकृष्ण मंदिर में पढ़ा जाएगा. 20 नवंबर को सुबह 6:00 बजे मंदिर कमिटी द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा इसी दिन शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक श्री सुंदरकांड का पाठ महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से पढ़ा जाएगा.

विवाह पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 1 दिसम्बर,रविवार को शाम 4 बजे श्री राम जी की बारात श्री राधाकृष्ण मंदिर से निकाली जाएगी जो कृष्णा नगर कॉलोनी का भ्रमण कर वापिस मंदिर पहुंचकर विसर्जित होगी.

आज की फेरी में चंद्रभान तलेजा,रामचंद्र तलेजा,नंदकिशोर चौधरी,गोपाल दास सरदाना,चुन्नीलाल पपनेजा,ओम प्रकाश बरेजा,मनोहर जसूजा,चंद्रभान पपनेजा,नंद किशोर अरोड़ा,मोहन लाल गखड़,अंचल किंगर,किशोरी मुंजाल,दिनेश गखड़,ललित किंगर,सुनील कटारिया,अरुण जसूजा,दिनेश किंगर,निखिल घई,रोहित तलेजा,महेश कुक्कड़,अनिल मुंजाल,विनीत अरोड़ा,रौनक मिढ़ा,हरीश मनुजा,प्रथम पपनेजा,राकेश अरोड़ा,जुगल किशोर अरोड़ा, देवराज मनुजा,मुकेश मुंजाल,बबलू मनुजा,युग मिढ़ा,विजय जसूजा,विशाल अरोड़ा,अमित तलेजा,प्रथम अरोड़ा,ध्रुव मिढ़ा,कौशल्या देवी पपनेजा,कांता अरोड़ा,पूनम तलेजा,सिम्मी पपनेजा,कांता मिढ़ा,बबिता पपनेजा,सुनीता विज,शशि किंगर,लिली अरोड़ा,मनीषा मिढ़ा,चेतना सरदाना,लीना मनुजा,लिली तनेजा,रश्मि अरोड़ा,जूना मनुजा,भानू पपनेजा,किरण अरोड़ा,नेहा अरोड़ा,भावना किंगर,रेणु गखड़,मनीषा मिढ़ा,संगीता मिढ़ा,कामना खत्री,बिमला किंगर,निशा पपनेजा,हरविंदर जसूजा,दुर्गेश किंगर,राज मनुजा,रश्मि काठपाल,पायल किंगर,अंजू कुक्कड़,विद्या कटारिया,पुष्पा काठपाल समेत सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल थे.

Leave a Reply