राँची, झारखण्ड | अगस्त | 17, 2018 :: आज दिनाँक 17 अगस्त 2018 दिन शुक्रवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सामाजिक संस्था शारदा फॉउन्डेशन एवं भोजपुरी युवा विकास मंच ने कांके डेम स्थित चिल्ड्रेन पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शारदा फॉउन्डेशन एवं भोजपुरी युवा विकास मंच की ओर से हम में है अटल कार्यक्रम के तहत उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रदांजलि अर्पित की ओर उनके बताये हुए रास्ते पर चलने की सपत ली।
इस अवसर पर मुख्य रूप से आशुतोष द्विवेदी, राजीव रंजन, मुकेश नायक, राणा हर्षविर, बबंन कुमार, राहुल, कोमल, रुचि, मेनका, कुसुम, आदि उपस्थित थे।