Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का समापन समारोह जैप-2 ग्राउण्ड, टाटीसिलवे, राँची में 22 जून को

राची, झारखण्ड | जून | 21, 2024 ::

पुलिस उप-महानिरीक्षक, झा०स०पु०, राँची के निर्देश के आलोक में झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगता-2024 का आयोजन झा०स०पु०-2, टाटीसिलवे, राँची के मेजबानी में दिनांक-18.06.2024 से 22.06.2024 तक किया जा रहा है, जिसका आज चौथा दिन है। दिनांक- 21.06.2024 को आयोजित खेलों का परिणाम निम्नवत है:-

हॉकी (पुरूष)

पहला मैच झा०स०पु०-2 बनाम झा०स०पु०-7 के बीच खेला गया जिसमें झा०स०पु०-2, 02-00 से/ दूसरा मैच झा०स०पु०-9 बनाम एस०आई०आर०बी०-2 के बीच खेला गया जिसमें झा०स०पु०-9. 02-01 से एवं तीसरा मैच झा०स०पु०-7 बनाम एस०आई०आर०बी०-1 के बीच खेला गया जिसमें झा०स०पु०-7, 04-00 से विजयी रहीं।

बास्केटवॉल (पुरूष)

पहला सेमी फाइनल मैच झा०स०पु०-6 बनाम झा०स०पु०-04 के बीच खेला गया जिसमें झा०स०पु०-06, 66-24 से/ दूसरा सेमी फाइनल मैच झा०स०पु०-1 बनाम झा०स०पु०-10 के बीच खेला गया जिसमें झा०स०पु०-1, 33-21 से विजयी रहीं।

बॉलीवॉल (पुरूष)

पहला सेमी फाइनल मैच झा०स०पु०-2 बनाम आई०आर०बी०-1, के बीच खेला गया जिसमें झा०स०पु०-2, 25-16, 25-14 से/ दूसरा सेमी फाइनल मैच झा०स०पु०-1 बनाम आई०आर०बी०-9 के बीच खेला गया जिसमें झा०स०पु०-1, 25-17, 26-28, 25-13 से विजयी रहा।

क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का दिनांक-22.06.2024 को 03.30 बजे अपराहन में समापन समारोह जैप-2 ग्राउण्ड, टाटीसिलवे, राँची में निर्धारित है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार लकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड सशस्त्र पुलिस एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री पटेल मयूर कन्हैयालाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड सशस्त्र पुलिस, राँची उपस्थित होंगे। इस प्रतियोगिता में झारखण्ड के 21 वाहिनी से 1500 प्रतिभागी भाग लिए हैं।

 

Leave a Reply