राची, झारखण्ड | मार्च | 22, 2024 ::
रांची नागरिक समिति के सचिव एवं समाजसेवी संदीप नागपाल की माता जनसंघ काल से कार्यकर्ता भाजपा के कार्यकर्ता रहे स्व अशोक नागपाल की धर्मपत्नी स्व ललित नागपाल याद में 23 मार्च को पंजाबी हिंदू बिरादरी के पंजाबी भवन लाल लाजपत पथ ओवर ब्रिज के पास शनिवार तीन से चार बजे को श्रद्धांजलि सभा एवं रसम पगड़ी का आयोजन किया गया है वही 24 तारीख को दिन रविवार संत निरंकारी सत्संग भवन बुद्ध विहार अरगोडा़ में स्व ललित नागपाल की याद में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसका समय दिन में 11:00 बजे से 1:30 तक होगा जिसमें शहर के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी एवं मिशन के अनुयाईयो द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी।