Gurudwara
Breaking News Latest News

श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व में शामिल होने गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, से 300 श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब के लिए होगा रवाना .

रांची, झारखण्ड | दिसम्बर | 13, 2019 :: दशमेश पिता श्री गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व में शामिल होने गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा,कृष्णा नगर कॉलोनी से 300 श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब के लिए दो जत्थों में रवाना होगा.पहला जत्था 29 दिसंबर, रविवार की शाम हटिया-पटना ट्रैन से रवाना होगा.इस जत्था का पिछले 30 सालों से नेतृत्व कर रहे इंदर मिढ़ा एवं रमेश पपनेजा ने बताया कि 150 श्रद्धालुओं का पहला जत्था पटना साहिब में 31 दिसंबर को प्रभातफेरी,1 जनवरी को नगर कीर्तन एवं 2 जनवरी को प्रकाश पर्व गुरुपर्व में शामिल होगा तथा जत्था 3 जनवरी की रात को पटना से रांची के लिए रेल मार्ग से रवाना होगा.सभी श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की जा चुकी है.दूसरा जत्था नवीन मिढ़ा एवं आशु मिढ़ा के नेतृत्व में 31 दिसंबर की शाम ट्रेन से रवाना होगा,इस जत्थे में भी 150 श्रद्धालु शामिल हैं.
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 4 एवं 5 जनवरी को मनाया जाएगा.इस उपलक्ष्य में 4 जनवरी को रात 8 बजे से 11.30 बजे तक तथा 5 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जाएगा.पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई ललित सिंह जी,सोहाने वाले तथा कथावाचक ज्ञानी हरजीत सिंह जी हरमन,मारकंडा शाहाबाद वाले इन दीवानों में विशेष रूप से शिरकत करेंगे.दोनों दीवानों की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर चलाया जाएगा.प्रकाश पर्व को लेकर प्रभातफेरियों की शुरुआत 20 दिसंबर से होगी एवं 28 दिसंबर को समापन होगा.प्रभातफेरी रोजाना सुबह 6 बजे आरम्भ होगी.

Leave a Reply