आलेख़

गोवर्धन पूजा की तीन विशेष बाते, जानिए  डॉ सुमित्रा अग्रवाल से

गोवर्धन पूजा की तीन विशेष बाते, जानिए  डॉ सुमित्रा अग्रवाल से

कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा को मनाया जाता है गोवर्धन पूजा ।
गोवर्धन पूजा को ये ३ चीजे जरूर करे –

१। गोवर्धन और भगवान् श्रीकृष्ण की पूजा के अलावा गौओं और बैलोंको को चारा देना चाहिए।

२। गोवर्धन पूजा के समय ये मंत्र पढ़ना चाहिए –

गोवर्धन धराधार गोकुलत्राणकारक ।
विष्णुवाहकृतोच्छ्राय गवां कोटिप्रदो भव ॥

अर्थात् पृथ्वी को धारण करने वाले गोवर्धन! आप गोकुल के रक्षक हैं भगवान् श्रीकृष्ण ने आपको अपनी भुजाओं पर उठाया था। आप मुझे करोड़ों गौएँ प्रदान करें। (पहले के ज़माने में लोगो की सम्पन्नता का आधार गाय को माना जाता था। जिसके पास जितनी ज्यादा गाय वो उतना ही संपन्न।

३। शारदीय उपज से जो धान्य प्राप्त होते हैं, उनसे छप्पन प्रकार के भोग बनाकर श्रीमन्नारायणको समर्पित करे । जो छप्पन भोग न कर सके वे श्रद्धा अनुसार भोग चढ़ावे।

 

 

सेलिब्रिटी वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा अग्रवाल, कोलकाता
इंटरनेशनल वास्तु अकादमी सिटी प्रेजिडेंट कोलकाता

Leave a Reply