Breaking News Latest News झारखण्ड लाइफस्टाइल

तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव अत्यन्त धूम धाम के साथ प्रारम्भ

रांची, झारखण्ड | मार्च | 23, 2021 :: श्री श्याम मण्डल , राँची का तीन दिवसीय श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी मोहत्सव दिनाँक 23 मार्च 2021 को प्रातः 7 बजे अत्यन्त धूम धाम के साथ प्रारम्भ हुआ ।
प्रातः 7 बजे श्री लष्मीनारायण मन्दिर से अत्यन्त श्रद्धा भाव व उत्साह पूर्ण वातावरण में प्रभात फेरी प्रारम्भ हुई ।
प्रभात फेरी में सैंकड़ों नर – नारी श्री श्याम निशान लेकर श्याम धुन में नाचते हुए चल रहे थे ।
भजनों की मधुर तान व अबीर – गुलाल के बादलों ने पूरा वातावरण को श्याम मय बना दिया ।
फाल्गुनी भजनों की मधुर तान पर ढप व ढोलक के साथ नृत्य करते भक्त वातावरण में अनोखी छटा बिखेर रहे थे । दिव्य रथ पर श्री श्याम प्रभु का अत्यन्त मनमोहक श्रृंगार किया गया था ।
दिव्य रथ पर सवार हो श्री श्याम प्रभु भक्तों पर आशीष वर्षा कर रहे थे ।

डोरी खींच के राखिजो यो है बाबा को निशान
चढ़वादे रे बाबा श्याम निशान म्हारो चढ़वादे
होली खेलने दे श्याम राँची की गलियों में

इत्यादि भजनों के साथ श्री श्याम प्रभु के गगनभेदी जयकारों गूंज रहे थे । रास्ते मे जगह जगह भक्तगण आरती व स्वागत कर रहे थे। इस अवसर पर सम्पूर्ण मार्ग पर मण्डल द्वारा भक्तगण के बीच प्रसाद वितरण किया जा रहा था ।
आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम जोशी , श्याम सुंदर पोद्दार , रमेश चंद्र सारस्वत , चन्द्र प्रकाश बागला , धीरज बांका , मनोज सिंघानिया , अनिल मोदी , राकेश मुरारका , अशोक लाठ , सुनील मोदी का विशेष सहयोग रहा ।

नोट – : कल दिनाँक 24 मार्च को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में रात्रि 9 बजे भजन पुस्तिका का विमोचन व रात्रि 10 बजे संगीतमय संकीर्तन व केसरिया होली का कार्यक्रम सम्पूर्ण रात्रि आयोजि किया जाएगा । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु का विशेष नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा ।

Leave a Reply