Breaking News Latest News झारखण्ड

बी. आई. टी. मेसरा, रांची और एल. एंड टी. टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड द्वारा आपसी समझौता पर हस्ताक्षर

 

राची, झारखण्ड  | मार्च  | 29, 2023 ::

स्थाई और हरित प्रौद्योगिकी की दिशा में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनिकी प्रयासों को गति देने तथा कार्यान्वित करने के लिए
बी. आई. टी. मेसरा, रांची और एल. एंड टी. टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड ने आज
29/03/2023 को एक आपसी समझौता पर हस्ताक्षर किया।
इस समझौते के तहत अद्योगिकी एवं तकनिकी संस्थान की परस्पर साझेदारी का
एलेक्ट्री व्हीकल तकनिकी, बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम तथा मइक्रोग्रिड के क्षेत्र में नए
तकनीकियों का अन्वेषण एवं संप्रयोग पर बी. आई. टी. के इलेक्ट्रिकल एंड
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर तथा एल एंड टी के
इंजीनियर संयुक्त रूप से कार्य करेंगे ।
कुलपति प्रोफेसर इंद्रनील मन्ना के उपस्थिति में प्रोफेसर संदीप दत्ता, कुलसचिव बी.
आई. टी. मेसरा तथा श्री आशीष खुशु, मुख्य तकनिकी अभियंता, एल एंड टी टी एस
लिमिटेड, ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किया। मौके पर बी. आई. टी. मेसरा के डीन,
इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर टी. घोष
तथा विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थें।
श्री आशीष खुशु ने बी. आई. टी. मेसरा के साथ इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से
इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग की आधारभूत संघरचना, मइक्रोग्रिड और इलेक्ट्रिक
ड्राइव्स के विकास के लिए प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की उम्मीद
व्यक्त की है। कुलपति बी. आई. टी. मेसरा ने इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी आधारित
अनुप्रयोग के वर्त्तमान परिदृश्य के सन्दर्भ में इस समझौते के महत्व पर जोर दिया है।
उन्होंने वर्त्तमान चुनौतियों का हल करने और नवचार के माध्यम से स्थाई और हरित
ऊर्जा का मार्ग प्रशस्त करने के लिए प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गहन शोध की आवस्यकता
बताई।

Leave a Reply