Breaking News Latest News खेल झारखण्ड

त्रिदिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता गुरू नानक स्कूल, रांची के सभागार में सम्पन्न

राची, झारखण्ड | अप्रैल | 23, 2023 ::

दिनांक 23 अप्रैल 2023 रांची जिला शतरंज संघ के द्वारा त्रिदिवसीय जिला शतरंज प्रतियोगिता गुरू नानक स्कूल, रांची के सभागार में तीसरे व अंतिम दिन 8 चक्रों का खेल सम्पन्न हो गया।

आज के खेल में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनीष रंजन, आई ए एस. सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, विशिष्ट अतिथि डॉ. ए. के. चटोराज (Exacting Chairman, JPSC and Head. Commerce Dept., Ranchi University), श्रीमती सीमा सिंह (Additional Director, RIMS, Deputy Director RIMPAS), श्री विजय बहादूर (Vice President, Prabhat Khabar) श्री राकेश कुमार (GM, JUSNI Ranchi) एवं राज्य एवं जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप वर्मा, राज्य संघ के सचिव श्री मनीष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती ऋचा संचिता तथा साथ में सचिव नवजोत अलग ‘रूबल, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार उपाध्यक्ष कुणाल आजमानी, मिथिलेश पांडे, सह सचिव राजीव चटर्जी, रंजीत सिंह, मुख्य ऑरबिरेटर दीपक कुमार मीडिया प्रभारी संतोष द्विवेदी, सदस्य उमेश अग्रवाल, अशोक कुमार सिंह, नवीन प्रकाश, विकाश कुमार, मनीषा और गुरु नानक स्कूल प्रबंधन की ओर से अध्यक्ष कुलतार सिंह, सचिव परमजीत सिंह, सह सचिव रंजीत सिंह, हरमीत सिंह मौजूद थे।

जिला संघ के सचिव श्री नवजोत अलंग ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में
7.5 अंकों के साथ वैशाखी दास प्रथम स्थान,
7 अंकों के साथ अभिराज के दूसरे स्थान एवं 6 अंकों के साथ ऋषि राज तीसरे स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता में विजेताओं को नगद इनाम के साथ मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में चार शीर्ष पर रहें खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया

इसकी जानकारी मुख्य आर्बिरेटर दीपक कुमार ने दिया जिनके नाम बैशाखी दास, अभिराज, ऋषि राज व निरंची कुमार सिन्हा है। सचिव नवजोत अलंग रूबल ने सभी खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply