Breaking News Latest News ख़बरें जरा हटके झारखण्ड

अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय समर कैम्प का समापन 

राची, झारखण्ड  | जून |  09, 2025 ::

‌अग्रवाल सभा महिला समिति के द्वारा आयोजित 22 वें समर कैंप के तीसरे दिन ओम के उच्चारण के साथ अजय गोस्वामी एवं उर्मिला पाड़िया ने बच्चों को लकड़ी की काठी काठी का घोड़ा गीत एक्शन के साथ किया। इसमें बच्चों को बहुत आनंद आया। बच्चों को नित्य कर्म की जानकारी दी गई।

योग श्री नंददुलाल दत्ता ने योग एवं एरोबिक्स किया।

मनीष कमल ने चित्रकला में तीन दिनों में अलग-अलग चित्रकला में वाटरमेलन , लाइटहाउस एवं ज‌हाज‌ बनाना सिखाया।

सुबोध कुमार ने कोलाज की जानकारी दी एवं क्राफ्ट बनाना सिखाया।

पाजेब नृत्य कला केंद्र के दीपक कुमार सिन्हा से तीन दिनों तक मॉडर्न डांस का बच्चों ने जमकर मजा लिया।

मो. साबिर हुसैन ने छाते पर पेंटिंग की सुंदर कलाकृतियां बनाना सिखाया।

दीपक कुमार ने बच्चों को शतरंज की जानकारी दी। उन्होंने नेशनल तक जाने का हौसला बढ़ाया ,जिससे बच्चे बहुत खुश हुए।

समापन के अवसर पर सभी प्रशिक्षकों को उचित मानदेय देकर सम्मानित किया गया और बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया।

समापन सत्र में महिला समिति की संयोजिका रूपा अग्रवाल , बिना मोदी, मंजू केडिया, उर्मिला पाड़िया, रीना सुरेखा,, बबीता नारसरिया, वीना बूबना, नेहा तुलस्यान, प्रीति फोगला, सुनीता सरावगी, स्वर्ण जैन, रेनू छापड़िया, सीमा पोद्दार एवं अनीता केडिया के साथ ही सभा के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

 

 

Leave a Reply